‘अगर गलत किया है तो अंजाम भुगतेंगे’, केजरीवाल पर केस चलाने की अनुमति मिलने पर क्या बोले रॉबर्ट

‘अगर गलत किया है तो अंजाम भुगतेंगे’, केजरीवाल पर केस चलाने की अनुमति मिलने पर क्या बोले रॉबर्ट


Robert Vadra on Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ED को शराब घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. 

उन्होंने कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय की ओर ईडी मिली इजाजत पर कहा, “अगर उन्होंने कुछ गलत किया है, तो उन्हें इसके अंजाम भुगतने होंगे. आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को बता देगी कि दिल्ली में बदलाव की जरुरत है.”

क्या है मामला?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ईडी को मुकदमा चलाने की इजाजत इसलिए दी है कि क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने इसके न होने को आधार बना कर निचली अदालत में अपने खिलाफ चल रहा केस निरस्त करने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट से कर रखी है.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ट्रायल कोर्ट को ED की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने से रोकने की मांग की है उनका कहना है कि ED ने उनके ऊपर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम ऑथोरिटी से अनुमति नहीं ली है. केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया है जिसमें यह कहा गया था कि जिस तरह प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत सीबीआई को सरकारी अधिकारियों पर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम ऑथोरिटी की अनुमति लेनी होती है वैसा ही PMLA के मामलों में ED के लिए भी करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:

‘ये भारत के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के लिए जरूरी’, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *