अफगानिस्तान में हिली धरती, झटकों के बाद घरों से दौड़े लोग, 5.9 थी रिक्टर स्केल पर तीव्रता

अफगानिस्तान में हिली धरती, झटकों के बाद घरों से दौड़े लोग, 5.9 थी रिक्टर स्केल पर तीव्रता


Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए.भूकंप की गहराई जमीन के 86 किमी नीचे थी. झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. यह झटके 12:20 बजे IST (भारतीय समयानुसार) के करीब महसूस किए गए और कुछ सेकंड तक जारी रहा. हालांकि, किसी जानमाल के नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है. German Research Centre for Geosciences के मुताबिक गहराई अधिक होने के कारण भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस हुए.

अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार(19 अप्रैल) को इस्लामाबाद और देश के उत्तरी क्षेत्रों में सुबह 11:47 बजे एक बार फिर तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई है. इसका भी केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र ही था. राहत की बात है कि अब तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

एक हफ्ते के भीतर तीसरा भूकंप
पाकिस्तान में यह एक हफ्ते के भीतर तीसरा भूकंप है. इससे पहले 13 अप्रैल को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था.इसका केंद्र इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी में था. भूकंप के झटके पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के कई इलाकों में महसूस किए गए थे. लगातार आ रहे भूकंपों से स्थानीय लोग डरे हुए हैं, कई स्थानों पर स्कूलों और कार्यालयों को एहतियातन खाली कराया गया है.

म्यांमार भूकंप के बाद बढ़ी गतिविधि, पूरे क्षेत्र में 100 से ज्यादा झटके
भूकंप विशेषज्ञों का मानना है कि 28 मार्च को म्यांमार के मांडले क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद से दक्षिण और मध्य एशिया में भूकंपीय गतिविधियों में तेजी आई है. इस एक महीने में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान और नेपाल सहित कई देशों में 100 से अधिक बार धरती हिली है. यह क्षेत्र हिमालयन फॉल्ट लाइन और यूरेशियन व इंडो-ऑस्ट्रेलियन टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव क्षेत्र में आता है, जिसे भूकंप संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है

खबर अपडेट की जा रही है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *