Donald Trump Afghanistan Taliban: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से अपने सभी हथियारों को वापस मांगा है. ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान को मदद की शर्त पर अमेरिकी सेना के हथियारों की वापसी होगी. साल 2021 में अमेरिकी सेना अफगानिस्तान को छोड़कर वापस लौट थी. तब पाकिस्तान जर्नलिस्ट कामरान यूसुफ के मुताबिक, अमेरिका के 7 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार वहां रह गए थे और तालिबान के सत्ता पर कब्जे के बाद अमेरिका को उन हथियारों को काबुल में हीं छोड़ना पड़ा था.
इस मामले में पाकिस्तान जर्नलिस्ट कामरान यूसुफ ने कई खुलासे किए हैं. कामरान यूसुफ ने एक वीडियो शेयर कर कहा, “अमेरिका के जो हथिथार अफगानिस्तान में छूट गए हैं, उनकी कीमत 7 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकती है. इसमें छोटे हथियारों से लेकर हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट भी शामिल थे.” उन्होंने कहा, “हालांकि, अमेरिका के अधिकांश हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों को उस वक्त अफगान पायलटों ने पड़ोसी देश उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान में उतार दिया था, ताकि ये तालिबान के हाथ न लगे.”
वहीं, अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हेलिकॉप्टरों की अमेरिका वापसी शुरू कर दी है. इससे तालिबान तिलमिला उठा है.
तालिबान हेलीकॉप्टर को बता रहा अपना, कर रहा वापसी की मांग
अमेरिका के समर्थन वाली उस वक्त की सेना ने तालिबान के काबुल की ओर बढ़ते देखकर खतरनाक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और कई फाइटर जेट को उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान में उतार दिया था. वहीं, अब उज्बेकिस्तान से 7 हेलीकॉप्टर अमेरिका को बकायदा वापस कर दिए गए हैं. इस पर अफगानिस्तान की ओर से नाराजगी जताई गई है. अफगानिस्तान ने कहा, “ये सभी हथियार हमारे हैं. पड़ोसी मुल्क इन्हें अमेरिका को न सौंपे बल्कि हमें वापस लौटा दे.” तालिबान ने इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता के खिलाफ बताया है.
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने कहा कि तालिबान चाहता है कि उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान उसे हेलीकॉप्टर सौंप दे. हालांकि, ये कतई मुमकिन नहीं है और न हीं अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप इस बात के लिए कभी सहमत हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः तालिबान को हटाने के लिए ISI ने उठाया ऐसा कदम, एक्सपर्ट बोले- ‘PAK को पड़ेगा महंगा, भारत को मिलेगा फायदा’