मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में एक बार आधी रात को ऐसा फैसला लिया गया था, जो संविधान को किडनैप करने और लोकतंत्र को बंधक बनाने के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी का लगाया गया “आधी रात का आपातकाल” था. नरेंद्र मोदी सरकार का राष्ट्रीय हित में और संविधान के मुताबिक निर्णय लेने का बेदाग रिकॉर्ड है और नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भी बेदाग है.
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के ऐसे पापी, जिनका अपने वफादारों को शीर्ष पदों पर नियुक्त करने का इतिहास रहा है, अब मोदी सरकार को उपदेश दे रहे हैं. संविधान का अनादर और आधी रात को साजिशें करना कांग्रेस की संस्कृति है – हम पारदर्शिता में विश्वास करते हैं.