इन 10 लार्ज कैप स्टॉक्स में है कमाई का मौका! बुल रन में भी कौड़ियों के भाव बिक रहे ये शेयर

इन 10 लार्ज कैप स्टॉक्स में है कमाई का मौका! बुल रन में भी कौड़ियों के भाव बिक रहे ये शेयर


Top Large Cap Stocks: भले ही ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 2025 के लिए सेंसेक्स का टारगेट घटाकर 93,000 से 82,000 कर दिया हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा. उल्टा, बुल रन और मजबूत हो गया. लगातार दूसरे दिन भी तेज़ी देखने को मिली, और सेंसेक्स-निफ्टी ने शानदार छलांग लगाई.

मंगलवार को निफ्टी 50 ने 23,368 के स्तर पर खुलते ही दिन की ऊंचाई छू ली और अंत में 23,348 पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो इसने 76,852 के लेवल पर ओपनिंग की और दिन का अंत 76,792 पर किया. जबकि Bank Nifty इंडेक्स ने भी तेजी दिखाई. आज यह 52,299 पर खुला और 52,379 पर बंद हुआ. हालांकि, इस बुल रन में भी कई लार्ज कैप स्टॉक ऐसे हैं जो अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं. चलिए, आपको इस आर्टिकल में उनके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

1. इंफोसिस (Infosys Ltd.)

सेक्टर: आईटी

करंट प्राइस: 1,430.40

ऑल-टाइम हाई: 2,006.45

गिरावट का कारण: ग्लोबल आईटी सेक्टर में मंदी का असर

इंफोसिस भारत की टॉप आईटी कंपनियों में से एक है, लेकिन ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती के कारण इसके शेयर में गिरावट देखी गई है. हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट अभी भी मजबूत है.

2. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

सेक्टर: आईटी

करंट प्राइस: 3,255.00

ऑल-टाइम हाई: 4,592.25

गिरावट का कारण: विदेशी क्लाइंट्स से कम ऑर्डर

TCS भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, लेकिन US और यूरोपीय मार्केट में टेक सेक्टर में कटौती के कारण इसके शेयर प्रभावित हुए हैं.

3. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)

सेक्टर: FMCG

करंट प्राइस: 2,368.00

ऑल-टाइम हाई: 3,035.00

गिरावट का कारण: महंगाई और ग्रामीण डिमांड में कमी

HUL के प्रोडक्ट्स भारत के लगभग हर घर में इस्तेमाल होते हैं, लेकिन महंगाई और कमजोर रूरल सेल्स के कारण इसके शेयर में गिरावट आई है.

4. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

सेक्टर: फाइनेंशियल सर्विसेज

करंट प्राइस: 9,138.00

ऑल-टाइम हाई: 9,260.05

गिरावट का कारण: ब्याज दरों में बढ़ोतरी

बजाज फाइनेंस NBFC सेक्टर की अग्रणी कंपनी है, लेकिन RBI की ब्याज दर बढ़ाने की पॉलिसी से इसके लोन ग्रोथ पर असर पड़ा है.

5. LIC (Life Insurance Corporation)

सेक्टर: इंश्योरेंस

करंट प्राइस: 786.05

ऑल-टाइम हाई: 1,222.00

गिरावट का कारण: सरकारी स्टेक सेल की अटकलें

LIC का IPO तो हिट रहा, लेकिन बाद में सरकार द्वारा और शेयर बेचे जाने की अफवाहों के कारण इसके शेयर में गिरावट आई.

6. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

सेक्टर: बैंकिंग

करंट प्राइस: 2,124.00

ऑल-टाइम हाई: 2,202.50

गिरावट का कारण: NPA की चिंताएं

कोटक बैंक भारत के टॉप प्राइवेट बैंक्स में से एक है, लेकिन हाल के कर्ज डिफॉल्ट के मामलों ने इन्वेस्टर्स को चिंतित कर दिया है.

7. सन फार्मा (Sun Pharma)

सेक्टर: फार्मास्यूटिकल्स

करंट प्राइस: 1,705.20

ऑल-टाइम हाई: 1,960.35

गिरावट का कारण: US FDA की सख्त निगरानी

सन फार्मा भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी है, लेकिन US मार्केट में रेगुलेटरी इश्यूज के कारण इसके शेयर प्रभावित हुए हैं.

8. एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech)

सेक्टर: आईटी

करंट प्राइस: 1,426.00

ऑल-टाइम हाई: 2,012.20

गिरावट का कारण: आईटी सेक्टर में स्लोडाउन

HCL Tech ने हाल के क्वार्टर में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है, लेकिन ग्लोबल आईटी स्पेंडिंग कम होने से इसके शेयर दबाव में हैं.

9. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

सेक्टर: ऑटोमोबाइल

करंट प्राइस: 11,825.00

ऑल-टाइम हाई: 13,680.00

गिरावट का कारण: रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमतें

मारुति भारत की सबसे बड़ी कार मेकर है, लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी और स्टील की बढ़ती कीमतों ने इसकी मार्जिन पर दबाव डाला है.

10. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

सेक्टर: सीमेंट

करंट प्राइस: 11,710.00

ऑल-टाइम हाई: 12,145.35

गिरावट का कारण: कोयले की कीमतों में उछाल

अल्ट्राटेक सीमेंट भारत की नंबर 1 सीमेंट कंपनी है, लेकिन कोयले और पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों ने इसके शेयर को प्रभावित किया है.

क्या अब इन शेयर्स में निवेश करना चाहिए?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन कंपनियों के फंडामेंटल्स अभी भी मजबूत हैं और लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए ये अच्छा अवसर हो सकता है. हालांकि, शॉर्ट-टर्म में अभी मार्केट में वॉलैटिलिटी बनी हुई है, इसलिए रिसर्च करके ही निवेश करें.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: China Economy: चीन में समर ब्लू की आहट से मचा कोहराम, क्या बंद होने वाला है लाल दरवाजा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *