इस वेबसाइट ने किया सनसनीखेज दावा! AI-पावर्ड ‘Death Clock’ से लगा सकती है आपकी मौत का अनुमान

इस वेबसाइट ने किया सनसनीखेज दावा! AI-पावर्ड ‘Death Clock’ से लगा सकती है आपकी मौत का अनुमान


आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से कई काम होने लगे हैं. अब एक वेबसाइट ने दावा किया है कि उसने एक AI-पावर्ड ‘Death Clock’ बनाई है, जो यह अनुमान लगा सकती है कि कोई व्यक्ति कब मरेगा. ‘Death Clock’ वेबसाइट बिल्कुल फ्री है और यह व्यक्ति की उम्र, बॉडी मास इंडेक्स, डाइट, एक्सरसाइज लेवल और स्मोकिंग जैसी आदतों के आधार पर यह अनुमान लगाने की कोशिश करती है कि उस व्यक्ति की कैसे और कब मौत हो सकती है.

ये दावे कर रही है वेबसाइट

वेबसाइट पर दावा किया गया है कि हमारा एडवांस्ड लाइफ एक्सपेक्टेंसी कैलकुलेटर AI सटीकता से आपकी मौत की तारीख बता सकता है. डेथ क्लॉक काउंटडाउन दिखाने के लिए यह आप कहां रहते हैं, आपका लाइफस्टाइल क्या है और आप कितनी स्मोकिंग करते हैं, इस पर निर्भर करता है. सारी इनपुट डालने के बाद वेबसाइट बताती है कि आपके जीवन के कितने दिन, घंटे, मिनट और सेकंड बचे हैं. सबसे आखिर में एक टॉम्बस्टोन पर मौत की अनुमानित तारीख लिखी आती है. वेबसाइट पर लिखा गया है कि वह 2006 से यह काम कर रही है और अब तक 6 करोड़ से अधिक लोगों की मौत की तारीख का अनुमान लगा चुकी है.

लंबे जीवन के भी बताए टिप्स

वेबसाइट पर लंबा जीवन जीने के टिप्स भी बताए गए हैं. इनमें स्वस्थ वजन बनाए रखना, नियमित तौर पर एक्सरसाइज करना, स्मोकिंग और सेंकड स्मोकिंग से भी दूर रहने, बैलैंस्ड डाइट आदि लेने की बात कही गई है. इसके अलावा वेबसाइट का कहना है कि लंबा जीवन जीने के लिए शराब से दूर रहना चाहिए, रात में पर्याप्त नींद लेने, नियमित तौर पर सेहत जांच, तनाव से बचने के लिए  योग और ध्यान आदि का सहारा लेने, सामाजिक रिश्ते बनाए रखने और हमेशा कुछ सीखते हुए रहने की जरूरत बताई गई है.

ये भी पढ़ें-

Shein से लेकर Xender तक, बैन हुईं Chinese Apps की होने लगी वापसी, दिख रहा यह बदलाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *