ईरान ने रद्द की अमेरिका संग परमाणु वार्ता, इजरायल ने नए हमले में गैस प्लांट को किया तबाह | बड़े

ईरान ने रद्द की अमेरिका संग परमाणु वार्ता, इजरायल ने नए हमले में गैस प्लांट को किया तबाह | बड़े


Israel Iran War: ईरान इजरायल युद्ध के बीच परमाणु वार्ता को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. ओमान की राजधानी मस्कट में रविवार (15 जून, 2025) को अमेरिका संग होने वाली न्यूक्लियर वार्ता रद्द कर दी गई है. ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल्बुसैदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है.

ईरान और अमेरिका के बीच न्यूक्लियर बातचीत को लेकर ओमान मध्यस्थता कर रहा था. वार्ता रद्द होने के कुछ घंटों पहले ही ईरान के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा था कि देश पर इजरायली हमलों के बाद अब अमेरिका के साथ आगे की परमाणु वार्ता का कई मतलब नहीं बनता. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि तेहरान के मना करने के बाद भी अमेरिका ईरान के साथ वार्ता करना चाहता है. 

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने क्या कहा?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची का ये बयान यूरोपियन यूनियन की टॉप डिप्लोमेट काजा कालास के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद आया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायली हवाई हमले वॉशिंगटन के प्रत्यक्ष समर्थन का परिणाम हैं. हालांकि अमेरिका की तरफ से साफ किया गया है कि वो इस हमले में शामिल नहीं हैं.

ईरान के नैचुरल गैस प्रोसेसिंग प्लॉट पर ड्रोन से हमला
न्यूज़ एजेंसी एपी ने अर्ध-सरकारी ईरानी समाचार एजेंसियों का हवाला देते हुए बताया कि इजरायल ने ईरान के नैचुरल गैस प्रोसेसिंग प्लॉट पर ड्रोन से हमला किया, जिस कारण जोरदार विस्फोट हुआ. ऐसे में अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो ईरान के तेल और प्राकृतिक गैस उद्योग पर ये पहला इजरायली हमला होगा. 

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने कहा कि अमेरिका ने ऐसा काम किया है कि अब बातचीत का कोई अर्थ नहीं बचा. उन्होंने कहा कि इजरायल ने अपने हमलों के जरिए अपराध कर सभी लक्ष्मण रेखाएं लांघ दी हैं. मस्कट में रविवार को होने वाली छठे दौर की वार्ता रद्द करने का मुख्य कारण 13 जून को इजरायल की ओर से ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक है.

नेतन्याहू बोले- जीत मिलने तक जारी रहेगी जंग
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने अस्तित्व के लिए एक भीषण संघर्ष में हैं. हम तब तक लड़ेंगे जब तक हमें जीत हासिल नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आप तेहरान के आसमान पर इजरायली वायु सेना के जेट विमानों को देखेंगे. हम अयातुल्ला शासन की हर जगह और हर टारगेट पर हमला करेंगे.

ये भी पढ़ें:

एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर पूर्व IAF चीफ का बड़ा दावा, बोले- ‘ऐन मौके पर इंजन में…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *