Airfare: महाकुंभ में श्रद्धा की डुबकी लगाने का प्लान कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब फ्लाइट से प्रयागराज जाने के लिए आधा ही खर्च करना पड़ेगा. एयरलाइंस कंपनियों को फ्लाइट का किराया आधा घटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. भारत सरकार के सख्त आदेश के बाद यह कदन उठाया है. इससे पहले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने प्रयागराज की फ्लाइट का किराया काफी बढ़ा दिया था. इसका असर देश के अंदर दूसरी जगह के एयरफेयर पर भी पड़ रहा था. डीडसीए यानी डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से प्रयागराज के लिए विमान किराये को मेंटेंन रखने की साफ हिदायत दी गई है.
45 करोड़ यात्रियों को प्रयागराज ले जा सकते हैं एयरलाइंस
अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान सभी एयलाइंस 45 करोड़ य़ात्रियों को प्रयागराज तक का टूर करा सकते हैं. इनमें लगभग 15 लाख विदेशी टूरिस्ट भी हो सकते हैं. इसलिए सरकार के आदेश के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट प्राइस को स्थिर रखने के लिए नई फ्लाइटें जोड़ी हैं. प्रयागराज से देश के 17 शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा है. अभी महाकुंभ होने के कारण यहां से फ्लाइट के लिए भी काफी डिमांड है.
29 हजार से 10 हजार हुआ किराया
बुधवार को डीजीसीए की ओर से प्रयागराज के लिए टिकट प्राइस कम रखने के फरमान के बाद किराये में काफी कमी आ गई है. अभी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म दिल्ली से प्रयागराज का किराया 10 हजार दिखा रहे हैं. जो पहले 29 हजार रुपया दिखा रहे थे. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से कहा गया है कि जनवरी में प्रयागराज के लिए 81 नई फ्लाइट्स जोड़ी गई हैं. हर महीने यात्रियों को प्रयागराज लाने और ले जाने के लिए 80 हजार सीटों में बढ़ोत्तरी की गई है. देश के सबसे बड़े एयरलाइंस की ओर से गुरुवार को कहा गया कि महाकुंभ तक के लिए 900 फ्लाइट्स बढ़ाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: