कतर के अमीर की भारत यात्रा पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

कतर के अमीर की भारत यात्रा पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


India-Qatar Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने मंगलवार (18 फरवरी) को भारत-कतर संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत व्यापार, ऊर्जा, निवेश, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

दोनों नेताओं ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में व्यापक चर्चा की और आपसी हितों के क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. इसी बीच पाकिस्तान में विदेशी मामलों के एक्सपर्ट कमर चीमा की तारीफ की है. 

‘कतर भारत के लिए जरूरी देश’

अपने यूटूयूब चैनल पर  कमर चीमा ने कहा, “PM मोदी कतर अमीर के स्वागत के लिए खुद एयरपोर्ट पर गए थे, जो बहुत बड़ी बात है. भारत के लिए कतर बेहद जरूरी है. उसके अमेरिका के साथ भी अच्छे संबंध हैं. भारत के उन अरब देशों के साथ और ज्यादा बेहतर संबंध हैं, जो अमेरिका के करीबी हैं, चाहे फिर वो कतर हो या यूएई. 

उन्होंने आगे कहा, ” भारतीय जल सेना के अधिकारियों की सजा-ए-मौत को माफ करके कतर ने बड़ा फैसला किया था. खुद PM मोदी इसके लिए कतर गए थे और उनसे शुक्रिया बोला था. उन्होंने इसके बाद कतर के अमीर को भारत का आने का न्यौता दिया था. दोनों देशों को पता है कि वो एक-दूसरे के लिए कितने जरूरी हैं. 

‘भारत बना बड़ा प्लेयर’

भारत और कतर के बीच संबंध को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया इस समय इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा प्लेयर बनता जा रहा है. कतर इस बात को अच्छी तरह से समझता है कि भारत बहुत बड़ा बाजार है और वहां पर उनके पास बहुत से मौके भी हैं. कतर में भी भारतीय लोगों की संख्या बढ़ रही है और वो वहां पर पैसे कमा रहे हैं. 

‘पाकिस्तान ने खुद बनाई दूरी’

पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की सबसे बड़ी परेशानी ये हैं कि जो अरब देश हमारे दोस्त हुआ करते थे, उनसे हमने खुद ही एक दूरी बना ली है.पाकिस्तान को लगता है कि सभी इस्लामी देश इस वजह से उनके साथ अच्छे संबंध रखेंगे क्योंकि हम भी इस्लामिक देश हैं. कतर को लेकर भी पाकिस्तान यही सोचता है. वहीं, कतर इस बात को जानता है कि इस समय भारत के साथ काम बेहद जरूरी है. कतर किसी भी हालात में इंडियन मार्केट को छोड़ना नहीं चाहता है. 

‘पाकिस्तान हो गया है कमजोर’

उन्होंने आगे कहा, “अरब देशों में भारत के मुकाबले पाकिस्तान की स्थिति काफी कमजोर हो गई है. अगर अरब देश पाकिस्तान को कोई मौका देते भी हैं तो पाकिस्तान सिर्फ भारत की वजह से उनके साथ काम नहीं करता. दूसरी तरफ PM मोदी ने अरब देशों से अपनी दोस्ती को और ज्यादा बढ़ाया है. सऊदी अरब से लेकर कई अरब देश अब भारत के साथ बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं. पाकिस्तान को इस बात को समझना होगा कि दूसरे देशों से संबंध के बारे में सिर्फ धार्मिक नजरिए से नहीं सोच सकते हैं. 

कमर चीमा ने कहा, “PM मोदी ने जो अरब देशों के साथ जो संबंध बनाए हैं, जो पाकिस्तान को नीचे गिरा कर नहीं बनाए हैं. भारत पाकिस्तान के बारे में बात भी नहीं करता है. PM मोदी ने इंडियन मार्केट को दिखाया है और  सॉफ्ट पावर का इस्तेमाल करके संबंध बेहतर किए हैं. भारत उन्हें एक बराबर सहयोगी के रूप में खुद को दिखाता है जबकि पाकिस्तान सिर्फ आर्थिक मदद के लिए ही ज्यादातर संबंध रखता है जिस वजह भारत के मुकाबले कम सम्मान मिलता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *