कोलाबा में रतन टाटा के बंगले में नोएल टाटा के शिफ्ट होने की खबर, क्या है सच्चाई?

कोलाबा में रतन टाटा के बंगले में नोएल टाटा के शिफ्ट होने की खबर, क्या है सच्चाई?


Ratan Tata: रतन टाटा की वसीयत इस महीने की शुरुआत में खूब सुर्खियां बटोरीं. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा भले ही सामाजिक कार्यों के लिए डोनेट कर दिया, लेकिन इसके साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, सहकर्मियों और पालतू जानवरों का भी ख्याल रखा. उनकी इस वसीयत के बाद अब कोलाबा में समुद्र के किनारे बसा उनका आलीशान बंगला अब चर्चा में है. इसका नाम Halekai है. 

रिटायरमेंट के बाद यहीं रहते थे रतन टाटा

2012 में टाटा संस से रिटायर होने के बाद रतन टाटा यहीं अपने चहेते जर्मन शेफर्ड और हाउस स्टाफ के साथ रहते थे और टाटा ट्रस्ट का अपना काम संभालते थे. अब, टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन और रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा अपने परिवार के साथ इस बंगले में आकर बस सकते हैं. सूत्रों के हवाले से TOI ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है. फिलहाल, नोएल टाटा मुंबई के कफ परेड में छह मंजिला इमारत विंडमेयर में रहते हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि वह जल्दी ही Halekai में शिफ्ट हो सकते हैं. 

13,350 स्क्वॉयर फीट में बना आलीशान बंगला

13,350 स्क्वॉयर फीट के प्लॉट पर बना हेलकाई एक चार मंजिला बंगला है, जिसका मालिकाना हक ईवार्ट इन्वेस्टमेंट्स के पास है, जो टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. अक्टूबर 2024 में रतन टाटा के निधन के बाद से, यह घर कथित तौर पर खाली पड़ा है. रतन टाटा के निधन के कुछ दिनों बाद नोएल टाटा टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नियुक्त किए गए. उनके पास टाटा ग्रुप की मूल कंपनी टाटा संस में 66 परसेंट हिस्सेदारी है. नोएल ट्रेंट और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन, टाटा इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर और टाइटन कंपनी और टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन भी हैं.  

ये भी पढ़ें:

यूं ही नहीं कोई बन जाता रतन टाटा… दान में दे दी अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा, परिवार-दोस्तों और जानवरों का भी रखा ख्याल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *