क्या IPL से बाहर हो जाएंगे सैमसन? सर्जरी के बाद मिला हैरान करने वाला अपडेट

क्या IPL से बाहर हो जाएंगे सैमसन? सर्जरी के बाद मिला हैरान करने वाला अपडेट


Sanju Samson Rajasthan Royals IPL 2025: टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. सैमसन की उंगली में गंभीर चोट लगी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक संजू ने हाल ही में उंगली की सर्जरी करवायी है. सैमसन की सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की गई है. इसमें वे डॉक्टर्स की टीम के साथ नजर आ रहे हैं. अब संजू के आईपीएल 2025 में खेलने पर भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इसको लेकर अपडेट शेयर नहीं किया है.

दरअसल सैमसन भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा थे. इस सीरीज में उनका कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. संजू इस सीरीज के पांचवें मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बॉल ने सैमसन की उंगली को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उन्हें फ्रैक्चर की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी. अब सैमसन की डॉक्टर्स की टीम के साथ की फोटो वायरल हो रही है.

क्या आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएंगे सैमसन –

सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. टूर्नामेंट शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त बचा है. लिहाजा संजू रिकवरी के बाद राजस्थान की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं. लेकिन पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

सैमसन का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड –

सैमसन आईपीएल में अभी तक 167 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4419 रन बनाए हैं. सैमसन ने टूर्नामेंट में 3 शतक और 25 अर्धशतक भी लगाए हैं. वे भारत के लिए अभी तक 42 टी20 मैच खेल चुके हैं. सैमसन ने इस दौरान 861 रन बनाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए 3 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : CHAMPIONS TROPHY 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से ये 9 खिलाड़ी हुए बाहर, भारत-पाकिस्तान समेत इन टीमों को हुआ नुकसान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *