गुजरात और दिल्ली के बीच आज का पहला मैच, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

गुजरात और दिल्ली के बीच आज का पहला मैच, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


Gujarat Titans vs Delhi Capitals Playing 11 And Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज 2 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है. 

गुजरात और दिल्ली का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस दोपहर तीन बजे होगा. इस सीजन दिल्ली शानदार फॉर्म में है. अक्षर पटेल की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. दिल्ली ने अभी तक छह मैच खेले हैं, जिसमें पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस भी ज्यादा पीछे नहीं है. गुजरात अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. गुजरात ने छह मैच खेले हैं, जिसमें उसे चार मैचों में जीत मिली है. 

हेड टू हेड 

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अक्षर पटेल की टीम आगे है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने 2 और दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं. 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

इस मैदान पर रन बनाना आसान रहता है. हालांकि, इस सीजन एक पिच ऐसी भी रही है, जो काफी स्लो है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि किस पिच पर यह मुकाबला खेला जाएगा. दोपहर का मैच है. ऐसे में लाल मिट्टी की पिच पर आसानी से 200 रन बन सकते हैं. यहां चेज़ करना आसान माना जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर का पलड़ा इस मैच में बराबरी पर है. दोनों ही टीमों में मैच विनर खिलाड़ी हैं, और दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि, चेज़ करने वाली टीम की उम्मीद ज्यादा है. मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर और मोहम्मद सिराज

इम्पैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक फ्रेजर-मैकगर्क/फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर- मुकेश कुमार या टी नटराजन 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *