जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है फोन की बैटरी? ये हो सकते हैं कारण, ऐसे करें ठीक

जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है फोन की बैटरी? ये हो सकते हैं कारण, ऐसे करें ठीक


Smartphone को बार-बार चार्ज करना झंझट का काम होता है. अगर किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाना हो और फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाए तो बड़ी दिक्कत होती है. कई बार लंबे इस्तेमाल या दूसरे कई कारणों से फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. इस दिक्कत के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि बैटरी किन कारणों से जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है और कैसे इसे लंबा चलाया जा सकता है.

इन वजहों से जल्दी डिस्चार्ज होती है बैटरी

बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स के कारण फोन को काफी पावर की जरूरत पड़ती है. इस वजह से बैटरी की खपत अधिक होती है और यह जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. इसके अलावा फोन में लगातार लोकेशन सर्विस ऑन रहने से ज्यादा बैटरी की खपत होती है. इससे बैटरी को बार-बार चार्ज करना पड़ता है. कई बार लंबे इस्तेमाल के बाद बैटरी की कैपेसिटी कम हो जाती है. आपने अकसर देखा होगा कि कुछ साल यूज करने के बाद फोन की बैटरी ज्यादा नहीं चल पाती है. इन सब कारणों के अलावा स्क्रीन ब्राइटनेस ज्यादा रखने और पुश नोटिफिकेशन की वजह से भी बैटरी कम चल पाती है. कई बार सॉफ्टवेयर में दिक्कत के कारण भी अधिक बैटरी की खपत होती है.

बैटरी को ज्यादा चलाने के लिए क्या करें?

  • स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करने से बैटरी की खपत कम होगी और यह ज्यादा चलेगी.
  • बैकग्राउंड में चलने वाली गैर-जरूरी ऐप्स को बंद कर दें. हालांकि, जिन ऐप्स को बार-बार यूज करना पड़ता है, उन्हें बंद न करें.
  • अगर जरूरत न हो तो लोकेशन सर्विस को बंद कर दें. इससे बैटरी की बचत होगी. 
  • स्क्रीन ब्राइटनेस को कम कर लें और सिर्फ जरूरी ऐप्स के पुश नोटिफिकेशन ही ऑन रखें.
  • ऐप्स और फोन के सॉफ्टवेयर को नियमित तौर पर अपडेट करते रहेंगे. 
  • मोबाइल डेटा की जगह उपलब्ध होने पर वाई-फाई का यूज करें.

ये भी पढ़ें-

बच्चों की Smartwatch में जरूरी हैं ये फीचर्स, कम होगी पैरेंट्स की चिंता, खरीदने से पहले रखें ध्यान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *