Jasprit Bumrah On His Bed Rest News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर इन दिनों काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. कई रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया कि बुमराह को ‘बेड रेस्ट’ की सलाह दी गई है. अब इन तमाम मीडिया रिपोर्ट पर खुद बुमराह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फेक न्यूज फैलाना आसान है. यानी बुमराह की तरफ से कहीं ना कहीं साफ कर दिया है कि उन्हें बेड रेस्ट की सलाह नहीं दी गई है.
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले में बुमराह को बैक स्पाज्म हुआ था, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज मैच के बीच में स्कैन के लिए गए थे. बुमराह ने इसके बाद मुकाबले में गेंदबाजी भी नहीं कराई थी. बुमराह के गेंदबाजी नहीं कराने से तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं.
तमाम रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा चुका है कि बुमराह फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस कर सकते हैं. हालांकि बुमराह की चोट पर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खुद बुमराह ने जरूर सबकी क्लास लगा दी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुमराह ने अपनी बेड रेस्ट वाली फैलती खबरों पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “मुझे पता कि फेक न्यूज फैलाना आसान है लेकिन इससे मुझे हंसी आती है. सोर्स अविश्वसनीय.”
I know fake news is easy to spread but this made me laugh 😂. Sources unreliable 😂 https://t.co/nEizLdES2h
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 15, 2025
Mufa getting dragged pic.twitter.com/LJBdrnxB44
— 🎰 (@StanMSD) January 15, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बुमराह को दिया गया आराम
गौरतलब है कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जांएगे. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में रखा जाता है या नहीं.
ये भी पढ़ें…