जसप्रीत बुमराह ने ‘फेक न्यूज’ फैलाने वालों की लगाई क्लास, ‘बेड रेस्ट’ की आई थी रिपोर्ट 

जसप्रीत बुमराह ने ‘फेक न्यूज’ फैलाने वालों की लगाई क्लास, ‘बेड रेस्ट’ की आई थी रिपोर्ट 


Jasprit Bumrah On His Bed Rest News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर इन दिनों काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. कई रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया कि बुमराह को ‘बेड रेस्ट’ की सलाह दी गई है. अब इन तमाम मीडिया रिपोर्ट पर खुद बुमराह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फेक न्यूज फैलाना आसान है. यानी बुमराह की तरफ से कहीं ना कहीं साफ कर दिया है कि उन्हें बेड रेस्ट की सलाह नहीं दी गई है. 

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले में बुमराह को बैक स्पाज्म हुआ था, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज मैच के बीच में स्कैन के लिए गए थे. बुमराह ने इसके बाद मुकाबले में गेंदबाजी भी नहीं कराई थी. बुमराह के गेंदबाजी नहीं कराने से तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं. 

तमाम रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा चुका है कि बुमराह फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस कर सकते हैं. हालांकि बुमराह की चोट पर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खुद बुमराह ने जरूर सबकी क्लास लगा दी. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुमराह ने अपनी बेड रेस्ट वाली फैलती खबरों पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “मुझे पता कि फेक न्यूज फैलाना आसान है लेकिन इससे मुझे हंसी आती है. सोर्स अविश्वसनीय.”

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बुमराह को दिया गया आराम 

गौरतलब है कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जांएगे. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में रखा जाता है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें…

Team India New Coach: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? BCCI कर सकती है बड़ा बदलाव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *