Pakistan Jaffar Express Train Hijack: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध बलूच बंदूकधारियों ने मंगलवार (11 मार्च) को एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की, जिसमें कई यात्री घायल हो गए. हमलावरों ने दावा किया कि उन्होंने 100 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है.अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच ट्रेन पर गोलीबारी की गई. इस मामले पर बात करने के लिए पाकिस्तानी महिला जर्नलिस्ट आरजू काजमी ने अपने शो में एक्पर्ट्स और लेखक वसीम अल्ताफ को बुलाया था. इस मौके पर उन्होंने बताया कि आखिर क्यों BLA के लोगों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया है?
पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स वसीम अल्ताफ ने कहा कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है. BLA ने ट्रेन को इसलिए निशाना बनाया है क्योंकि, ये ट्रेन जिस इलाके से गुजरती है वहां मच्छ की पहाड़ियां है. यहां पर किसी भी तरह की मदद पहुंचाने या ऑपरेशन को अंजाम देना काफी मुश्किल काम है. हालांकि, घटना के दौरान गोलीबारी हुई है, जो फिलहाल अभी किसी सुरंग में है. ये BLA के लिए सोफ्ट टारगेट है, क्योंकि सभी लोग निहत्थे हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि ट्रेन में अधिकतर लोग सिक्योरिटी सर्विस से जुड़े हुए लोग हैं.
रेलवे अधिकारियों ने की पुष्टि
रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और मदद के लिए आपात राहत ट्रेन भेजी गई है.रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया. ’’पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक इस रेलमार्ग पर 17 सुरंगें हैं और दुर्गम इलाका होने के कारण ट्रेन की गति अक्सर धीमी रहती है. बलूचिस्तान सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को ‘‘आपातकालीन कदम’’ उठाने का निर्देश दिया है.
BLA के गिरफ्त से बचाए गए लोग
AP के रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन हाईजैक होने के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान अब तक 104 लोगों को सही सलामत बचा लिया गया है, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. इस ऑपरेशन में बीएलए के 16 लड़ाके भी मारे जा चुके हैं.