जिस यूनिवर्सिटी से कई साइंटिस्ट और IAS हुए पास जानिए आप वहां कैसे ले सकते हैं एडमिशन

जिस यूनिवर्सिटी से कई साइंटिस्ट और IAS हुए पास जानिए आप वहां कैसे ले सकते हैं एडमिशन


राजस्थान के अजमेर में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. 2009 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित इस विश्वविद्यालय ने पिछले 15 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है. भारत सरकार द्वारा बनाए गए 15 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक, यह संस्थान 518 एकड़ के विशाल परिसर में फैला हुआ है. विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर किशनगढ़ के बांदरसिंदरी में स्थित है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इमारतें और प्रयोगशालाएं छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करती हैं.

सीयूईटी के जरिए होता है एडमिशन 

वर्तमान में विश्वविद्यालय में 30 से अधिक विभाग हैं, जो ग्रेजुएट से लेकर डॉक्टरेट स्तर तक की शिक्षा प्रदान करते हैं. यहां के प्रमुख कोर्सेज में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्ट्स, साइंस और सोशल साइंसेज के कोर्स शामिल हैं. हर साल लगभग 2000 छात्र विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेते हैं. प्रवेश प्रक्रिया की बात करें तो ज्यादातर कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के जरिए होता है. कुछ कोर्सेज में सीधे 12वीं के नंबरों के आधार पर भी एडमिशन मिलता है. एमफिल और पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय अपना अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है.

इतनी है कोर्सेज की फीस 

फीस ढांचे की बात करें तो यहां की फीस अन्य निजी यूनिवर्सिटी की तुलना में काफी कम है. बैचलर्स कोर्सेज में BA की एनुअल फीस 10 से 15 हजार और BSC की एनुअल फीस 15 हजार से 29 हजार रुपए हॉस्टल के साथ निर्धारित है. वहीं B. Tech की एनुअल फीस हॉस्टल सुविधा के बगैर 77 हजार और हॉस्टल की सुविधा के साथ 86 हजार रुपये है, वहीं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में MA की फीस 10 से 15 हजार वही MSC, MBA व M.TECH की फीस 13 हजार से 35 हजार के बीच है. जबकि PhD की फीस 30 हजार से 40 हजार है वहीं B.ED का शुल्क 10 हजार से 15 हजार बगैर हॉस्टल सुविधा के निर्धारित है, SC/ST छात्रों को फीस में विशेष छूट दी जाती है.

कई IAS और वैज्ञानिक पढ़ चुके हैं इस यूनिवर्सिटी से 

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों में कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं. इनमें IAS अधिकारी रमेश कुमार, मशहूर पत्रकार सीमा चौधरी और वैज्ञानिक डॉ. राकेश शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. छात्रों के समग्र विकास के लिए यहां खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. यूनिवर्सिटी में एक बड़ा स्टेडियम, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कई क्लब्स हैं जहां छात्र अपनी रुचि के अनुसार गतिविधियों में भाग ले सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट को करें चेक

आने वाले समय में यूनिवर्सिटी और भी नए कोर्स शुरू करने की योजना बना रहा है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एकेडमिक पार्टनरशिप बढ़ाने पर भी काम कर रहा है. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का लक्ष्य न सिर्फ क्षेत्र का बल्कि देश का एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र बनना है. एडमिशन और फीस से जुड़ी अन्य ताजा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.curaj.ac.in देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: पूर्व PM चंद्रशेखर से लेकर मुरली मनोहर जोशी तक हैं इस यूनिवर्सिटी से पढ़े, जानिए कैसे मिलता है दाखिला

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *