जेफ्फरीज ने जोमैटो के स्टॉक को लेकर कह दी ये बड़ी बात, निवेशकों का हो गया नुकसान!

जेफ्फरीज ने जोमैटो के स्टॉक को लेकर कह दी ये बड़ी बात, निवेशकों का हो गया नुकसान!


Zomato Stock Crash: एचएमपीवी (HMPV) वायरस के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में तेज गिरावट देखने के बाद मंगलवार 7 जनवरी 2025 के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार रिकवर कर गया. लेकिन क्विक कॉमर्स और ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के स्टॉक के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हो रहा है. दिग्गज विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज (Jefferies) ने क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते जोमैटो के स्टॉक के टारगेट प्राइस को घटा दिया है जिसके चलते कंपनी के शेयर में 5 फीसदी की तेज गिरावट आ गई. पिछले क्लोजिंग प्राइस 264.85 रुपये से 5 फीसदी की गिरावट के साथ स्टॉक 251.55 रुपये पर आ गया और अभी 4.63 फीसदी की गिरावट के साथ 252.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

जेफ्फरीज ने घटाया जोमैटो का टारगेट प्राइस 

Jefferies ने  जोमैटो के स्टॉक को डाउनग्रेड करते हुए निवेशकों को स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है और ब्रोकरेज हाउस ने अपने टारगेट प्राइस को 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया है. अपने रिपोर्ट में Jefferies ने कहा, जोमैटो का वैल्यूएशन कोई महंगा नहीं है लेकिन क्विक कॉमर्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से हम चिंतित हैं. अपने नोट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा, सेक्टर में मौजूदा खिलाड़ियों के आक्रामक रूख और नए प्लेयर्स के एंट्री के चलते भारी भरकम डिस्काउंटिंग देखने को मिल सकता है. ज्यादा डिस्काउंट देने से मध्यम-अवधि में मुनाफा पर असर पड़ेगा. Jefferies ने वित्त वर्ष 26-27 के लिए  Blinkit के EBITDA अनुमान को घटा दिया है. 

जोमैटो है मल्टीबैगर स्टॉक 

साल 2025 जोमैटो के स्टॉक के लिए शानदार रहा था. एक जनवरी 2024 को स्टॉक 124 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 9 दिसंबर 2024 को 304.7 रुपये पर जा पहुंचा था. यानी एक साल में जोमैटो के स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 146 फीसदी का रिटर्न दे दिया. यहीं नहीं जोमैटो सेंसेक्स 30 स्टॉक्स में भी शामिल हो गया. लेकिन जेफ्फरीज की मानें तो 2025 कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.    

मॉर्गन स्टैनली है जोमैटो पर ओवरवेट 

हालांकि जेफ्फरीज ने भले ही जोमैटो के स्टॉक के टारगेट प्राइस को घटा दिया हो लेकिन विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली जोमैटो पर ओवरवेट है और अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 355 रुपये कर दिया है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक भारत के इंटरनेट स्पेस में जोमैटो उसके टॉप पिक में शामिल है. अपने नोट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा, तेज प्रतिस्पर्धा के बावजूद रेवेन्यू ग्रोथ शानदार रहा है और कंपनी ने मुनाफा भी बनाया है.  

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें 

Sagility India Share: सैजिलिटी इंडिया के शेयर्स में फिर लगा अपर सर्किट, एक्सिस कैपिटल के कवरेज रिपोर्ट के बाद रॉकेट बना स्टॉक

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *