‘टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ की तो होगी 20 साल के लिए जेल’, डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी चेतावनी

‘टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ की तो होगी 20 साल के लिए जेल’, डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी चेतावनी


Donald Trump’s Warning : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (21 मार्च) को टेस्ला के कॉलिजन सेंटर में तोड़फोड़ को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है. इस मामले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर अपने पोस्ट में लिखा, “अगर कोई भी व्यक्ति टेस्ला की कारों या उसकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाते हुए पकड़ा गया, तो उसे 20 सालों के लिए जेल में डाल दिया जाएगा और यह फैसला उन लोगों के लिए फंडिंग करने वालों पर लागू होगी. हम तुम्हें ढूंढ रहे हैं!!!”

डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों दी ऐसी चेतावनी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की प्रॉपर्टी पर हाल ही में हुए हिंसक हमलों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “टेस्ला की प्रॉपर्टी पर हुए ये हमले घरेलू आतंकवाद से कम नहीं है.” पैम बॉन्डी ने इस घटना में शामिल सभी लोगों और उनकी फंडिंग करने वालें पर्दे के पीछे छिपे सभी लोगों की जांच कराने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने की कमस खाई.

एक बयान में अटॉर्नी जनरल ने कहा, “टेस्ला की प्रॉपर्टी पर हुए ये हिंसक हमले घरेलू आतंकवाद से कम नहीं है. वहीं, अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने इस मामले को लेकर कई लोगों पर आरोप लगाए हैं, जिसमें कम से कम 5 साल की अनिवार्य सजा वाले आरोप भी शामिल हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हम इन हमलों को लेकर अपनी जांच जारी रखेंगे. इसमें शामिल सभी लोगों को सख्त सजा दिलावाएंगे. इसके साथ उन्हें फंडिंग देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करेंगे.”

लास वेगस में टेस्ला के कॉलिजन सेंटर में हुआ था हमला

 अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी का यह बयान लास वेगस में मंगलवार (18 मार्च) की सुबह में टेस्ला के कॉलिजन सेंटर में आग लगने के बाद उसकी 5 गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के बाद आई. लास वेगस मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के हवाले से एबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “यह घटना इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के खिलाफ किए गए हमलों में से सबसे ताजा हमला है.”

उल्लेखनीय है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक अरबपति एलन मस्क ने जब से अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख का पद संभाला है, तब से टेस्ला की गाड़ियों, डीलरशिप्स और चार्जिंग स्टेशनों पर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं और हाल के हफ्तों में विरोध प्रदर्शन भी किए गए हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *