टैरिफ वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर दिया बड़ा बयान, ‘उनके लोग बहुत बुरे हैं’

टैरिफ वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर दिया बड़ा बयान, ‘उनके लोग बहुत बुरे हैं’


Donald Trump slams Canada : संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ वॉर को लेकर संघर्ष लगातार जारी है. डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया. जिसके बाद कनाडा की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. वहीं, अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (18 मार्च) को फॉक्स न्यूज को एक इंटरव्यू दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “कनाडा दुनिया के सबसे बुरे देशों में से एक हैं, जिससे निपटना बहुत मुश्किल है.”

डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो पर भी साधा निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज की होस्ट लौरा इंग्राहम को दिए इंटरव्यू में कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी निशाना साधा. ट्रंप ने कहा, “कनाडा दुनिया के सबसे बुरे देशों में से एक है, जिससे निपटना मुश्किल है, लेकिन वह ट्रूडो थे, अच्छे पुरान जस्टिन. मैं उन्हें ‘गवर्नर ट्रूडो’ कहता था, उनके लोग बहुत बुरे थे और वे सच नहीं बोलते थे.”

पदभार ग्रहण करने के पहले से ही ट्रंप के निशाने पर है कनाडा

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की. हालांकि, अमेरिका का पदभार ग्रहण करने के पहले से ही कनाडा डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर था. ट्रंप कनाडा को लगातार अमेरिका के 51वें राज्य बनाने की धमकी देते रहे हैं. वहीं, कनाडा की सरकार ने ट्रंप के टिप्पणियों के हमेशा खारिज किया.

ट्रंप की नीतियों से मार्क कार्नी को चुनाव में हो सकता है फायदा!’

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मार्क कार्नी लिबरल पार्टी की नेता और कनाडा के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए. इंटरव्यू के दौरान जब फॉक्स न्यूज की होस्ट ने ट्रंप से पूछा, “कनाडा में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में क्या राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियां मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी के लिए चुनाव में फायदेमंद साबित हो सकती हैं?”

इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “कनाडा में कंजर्वेटिव्स के बदले लिबरल्स के साथ काम करने में आसानी होगी. हालांकि, कनाडा की मुख्य विपक्षी पार्टी ओपिनियन पोल्स में लगातार बढ़त हासिल कर रही है.” ट्रंप ने आगे कहा, “मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि सच में एक लिबरल के साथ काम करना आसान है और शायद वे इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं, लेकिन मुझे सच में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह बात मेरे लिए बिल्कुल मायने नहीं रखता है.”

यह भी पढ़ेंः क्या खाकर स्पेस में 9 महीने तक जिंदा रहीं सुनीता विलियम्स और बुचविल्मोर, जानें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *