डोनाल्ड ट्रंप से उम्मीद लगाए बैठे हैं PAK के पूर्व PM इमरान खान, अमेरिका से जताई ये उम्मीद

डोनाल्ड ट्रंप से उम्मीद लगाए बैठे हैं PAK के पूर्व PM इमरान खान, अमेरिका से जताई ये उम्मीद


Pakistan Former PM Imran Khan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से अमेरिका से लोकतंत्र, मानवाधिकारों और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराने की अपील की है.

पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘टाइम’ पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में इमरान खान के नाम से यह संदेश साझा किया गया.

ट्रंप को दी बधाई, अमेरिका से समर्थन की उम्मीद
 
इमरान खान ने लेख में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी राजनीतिक वापसी के लिए बधाई दी. उन्होंने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच आर्थिक सहयोग और स्थिरता बढ़ाने की उम्मीद जताई. खान ने यह भी कहा कि संघर्ष और उग्रवाद को रोकने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना चाहिए. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि लेख वास्तव में इमरान खान ने लिखा है या नहीं, और यह ‘टाइम’ पत्रिका तक कैसे पहुंचा.

लोकतंत्र की लड़ाई और राजनीतिक उत्पीड़न के आरोप
 इमरान खान ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के कथित क्षरण पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश इस समय अपने इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. खान ने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया और उन पर झूठे आरोप लगाए गए. उन्होंने यह भी कहा कि यह संघर्ष सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे देश के लोकतांत्रिक भविष्य से जुड़ा है.

पाकिस्तान की स्थिरता को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता
खान ने पाकिस्तान के रणनीतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संकट की गंभीरता समझनी चाहिए.उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवाद-रोधी प्रयासों से ध्यान हटाकर संसाधनों का इस्तेमाल पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है.

पाकिस्तान की राजनीति में उठे सवाल
 पाकिस्तान की सीनेट की विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष इरफान सिद्दीकी ने कहा कि पीटीआई का भविष्य अनिश्चित है. पीएमएल-एन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) के सीनेटर ने कहा कि पीटीआई एक तरफ समझौते की बातें कर रही है और दूसरी तरफ कानून की अवज्ञा और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में “विस्फोटक” लेख प्रकाशित कर रही है. अब यह देखने लायक होगा कि इमरान खान की यह अपील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितनी प्रभावी होगी.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: NEET पेपर में फेल होने के डर से छात्रा ने किया सुसाइड, पिता बोले- एग्जाम को लेकर टेंशन में थी बेटी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *