तहव्वुर राणा से 4 घंटे चली पूछताछ, मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बनाता रहा बीमारी का बहाना

तहव्वुर राणा से 4 घंटे चली पूछताछ, मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बनाता रहा बीमारी का बहाना


Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा इस समय एनआईए की कस्टडी में हैं. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को उससे 4 घंटे तक पूछताछ की गई, लेकिन उसने जांच में सहयोग नहीं किया. तहव्वुर से पूछताछ सुबह 11.15 बजे शुरू हुई थी. उसे करीब 11.10 बजे उसकी सेल से निकाल कर इंटेरोगेशन रूम में ले जाया गया था. 

आरोपी बनाता रहा बीमारी का बहाना

इससे पहले करीब 10.30 से 11 बजे के बीच NIA अधिकारियों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें तहव्वुर राणा से पूछताछ को लेकर एक रूपरेखा तैयार की गई थी. सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर पूछताछ में अपनी बीमारी का हवाला देकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा है. कोर्ट ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद उसे शुक्रवार सुबह एनआईए मुख्यालय लाया गया.

दूसरे शहरों में भी हमले की कर रहा था प्लानिंग

एनआईए तहव्वुर राणा से उन सभी पहलुओं पर जानकारी हासिल करना चाहती है, जो भारत में आतंकवादी नेटवर्क और 26/11 हमले की साजिश से जुड़े हैं. तहव्वुर राणा पर डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) और पाकिस्तान के अन्य आतंकियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है.

जांच एजेंसी को इस बात का शक है कि तहव्वुर राणा ने कई भारत के कई शहरों को निशाना बनाने के लिए 26/11 मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश रची थी. कोर्ट ने अपने आदेश में एनआईए को हर 24 घंटे में तहव्वुर राणा का मेडिकल जांच और हर दूसरे दिन उसे अपने वकील से मिलने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया था.

दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद समेत इन शहरों को किया दौरा

एनआईए के अनुसार तहव्वुर राणा ने 13 नवंबर से 21 नवंबर 2008 के बीच अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ उत्तर प्रदेश के हापुड़ और आगरा, दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद तथा मुंबई का दौरा किया था. उसकी यह यात्रा देश भर में अन्य स्थानों को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें :  कौन हैं नयनार नागेंद्रन, जो बन सकते हैं तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष? अमित शाह ने किया बड़ा इशारा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *