तेलंगाना और आंध्र की तरह महाराष्ट्र में भी मुस्लिमों को मिले छूट! AIMIM ने फडणवीस से की मांग

तेलंगाना और आंध्र की तरह महाराष्ट्र में भी मुस्लिमों को मिले छूट! AIMIM ने फडणवीस से की मांग


AIMIM On Ramadan leave In Maharashtra: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों के लिए काम के घंटे कम करने के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र में भी ऐसी ही मांग उठ रही है. AIMIM नेता वारिस पठान ने बुधवार (18 फरवरी, 2025) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया कि रोजा रखने वाले मुस्लिम कर्मचारियों को शाम 4 बजे तक छुट्टी दी जाए.

वारिस पठान का बयान 

उन्होंने कहा, “तेलंगाना में यह प्रथा 25 वर्षों से जारी है और अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी इसे लागू किया है. महाराष्ट्र सरकार को भी ऐसा आदेश जारी करना चाहिए ताकि रोजा रखने वाले लोग घर जाकर आराम से इफ़्तार कर सकें.” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करते हैं, तो इसे अमल में भी लाना चाहिए. जब आंध्र प्रदेश सरकार ऐसा कर सकती है, तो महाराष्ट्र क्यों नहीं?”

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला 

तेलंगाना सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को एक घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी है. इसी तरह, आंध्र प्रदेश सरकार ने भी 2 मार्च से 30 मार्च तक मुस्लिम कर्मचारियों को शाम 4 बजे तक छुट्टी देने का आदेश जारी किया.

किन सरकारी कर्मचारियों को यह सुविधा मिलेगी?
सरकारी विभागों के कर्मचारी
शिक्षक
संविदा कर्मचारी
आउटसोर्सिंग कर्मचारी
बोर्ड और निगम कर्मी
सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी
आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को यह सुविधा उनके काम की जरूरत के अनुसार मिलेगी.

राजनीतिक विवाद भी शुरू
बता दें कि तेलंगाना सरकार की ओर से रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को विशेष छूट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर बवाल किया था. बीजेपी ने इस निर्णय को “तुष्टिकरण की राजनीति” करार दिया और तेलंगाना सरकार की आलोचना की. अब महाराष्ट्र में भी यह मुद्दा राजनीतिक बहस का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें:- संगम के पानी में प्रदूषण को लेकर NGT ने यूपी सरकार को फटकारा, 1 हफ्ते में मांगी ताजा रिपोर्ट, CPCB पर होगा एक्शन?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *