दिल्ली में CM भगवंत मान के घर छापेमारी के दावे को चुनाव आयोग ने नकारा, जानें क्या कहा

दिल्ली में CM भगवंत मान के घर छापेमारी के दावे को चुनाव आयोग ने नकारा, जानें क्या कहा


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार (30 जनवरी,2025) को दावा किया कि दिल्ली पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास कपूरथला हाउस पहुंची. हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों ने इस छापे से इनकार किया. रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा कि उन्हें पैसे बांटने की शिकायत मिली थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा, “हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना होता है. हमारी टीम (FST) जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. हमने अनुरोध किया कि हमें एक कैमरापर्सन के साथ प्रवेश करने दिया जाए ताकि जांच पूरी हो सके. शिकायत cVIGIL ऐप पर मिली थी.” 

आतिशी का भाजपा पर पलटवार
AAP नेता आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP को निशाना बनाया जा रहा है.”भाजपा के लोग दिनदहाड़े पैसे, जूते और चादरें बांट रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. इसके बजाय, वे एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के घर छापा मारने पहुंच जाते हैं. दिल्ली की जनता 5 फरवरी को इसका जवाब देगी.”

चुनाव आयोग ने छापे की खबर को किया खारिज
चुनाव आयोग के सूत्रों ने स्पष्ट किया, “भारत के चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास कपूरथला हाउस पर कोई छापा नहीं मारा है.”

चुनाव प्रचार में बढ़ते आरोप-प्रत्यारोप
दिल्ली चुनाव में AAP, भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस, भाजपा के साथ मिलकर AAP को हराने की कोशिश कर रही है. “कांग्रेस दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रही है, बल्कि वे भाजपा के साथ मिलकर AAP को हराने का काम कर रहे हैं.”

केजरीवाल ने दावा किया कि कांग्रेस के आंतरिक झगड़ों की वजह से पार्टी हरियाणा में संभावित जीत के बावजूद चुनाव हार गई. उन्होंने कांग्रेस समर्थकों से AAP को वोट देने की अपील की और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भाजपा के खिलाफ नहीं बोलते, बल्कि लगातार AAP पर हमला करते हैं.

भाजपा का जवाब और चुनावी घोषणापत्र
केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो वह AAP सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. हालांकि, भाजपा ने इस दावे को खारिज किया और कहा कि वे उन सभी योजनाओं को जारी रखेंगे. बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए घोषणापत्र में कई वादे किए हैं.

इसे भी पढ़ें: Raghav Chadha: ‘ऐतिहासिक बदलाव के लिए चुनें काम करने वाली सरकार’, राघव चड्ढा की रोहतास नगर के लोगों से अपील 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *