धोनी परिवार संग मां दिउड़ी के दर्शन करने पहुंचे, बेटी जीवा ने फोड़ा नारियल तो ऐसा रहा रिएक्शन

धोनी परिवार संग मां दिउड़ी के दर्शन करने पहुंचे, बेटी जीवा ने फोड़ा नारियल तो ऐसा रहा रिएक्शन


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी परिवार सहित मां दिउड़ी के दर्शन करने पहुंचे हैं. एमएस धोनी के साथ उनकी पत्नी, साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा भी मौजूद रहीं. झारखंड के दिउड़ी गांव में स्थित माता दिउड़ी का मंदिर उस 700 साल पुरानी मूर्ति के लिए जाना जाता है, जिसकी 16 भुजाएं हैं. धोनी काले रंग की टीशर्ट पहने दिखे, उनके साथ साक्षी और जीवा ने भी माथा टेक मां दिउड़ी से आशीर्वाद लिया.

कुछ साल पहले ही माता दिउड़ी मंदिर का नवीकरण करवाया गया था, जहां देश-विदेश से भक्त आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. दरअसल धोनी और उनके परिवार का एक वीडियो सामने आया है. पहले धोनी, उनके बाद उनकी पत्नी साक्षी और अंत में बेटी ने नारियल तोड़ा था, साथ ही पंडित जी मंत्रों का उच्चारण कर रहे थे. जैसे ही आसपास के लोगों को धोनी के मंदिर पहुंचने की सूचना मिली, वैसे ही वहां अच्छी खासी संख्या में भीड़ उमड़ आई. बता दें कि धोनी समय-समय पर मां दिउड़ी का आशीर्वाद लेने पहुंचते रहे हैं.

धोनी का नाम भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में लिया जाता है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीती हैं, जिनमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. ‘थाला’ वैसे तो अपनी मीडिया से दूर ही रहने का प्रयास करते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के सालों बाद भी फैंस के बीच उनका क्रेज खत्म नहीं हुआ है.

एमएस धोनी को आखिरी बार IPL 2025 में खेलते देखा गया था, जहां वो ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते दिखे थे. वो इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं, इस पर धोनी ने अब तक कुछ साफ नहीं किया है. CSK आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी.

यह भी पढ़ें:

युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी की टीम के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *