न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने दिल्ली में खेला गली क्रिकेट, PM की फील्डिंग देख कपिल देव भी हैरान

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने दिल्ली में खेला गली क्रिकेट, PM की फील्डिंग देख कपिल देव भी हैरान


New Zealand Prime Minister Plays Street Cricket in Delhi: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इस समय भारत दौरे पर हैं. गुरुवार, 19 मार्च को उन्होंने दिल्ली में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेला. ईंटो की विकेट बनाकर, सड़क पर बॉउंड्री लाइन खींचकर, उन्होंने बिलकुल आम लोगों की तरह इस खेल का आनंद लिया. उनके विरोधी टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर और स्पिनर एजाज पटेल थे जबकि उनका साथ दिया भारतीय विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने, जो उनकी टीम में खेल रहे थे.

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाक़ात की थी. वह पीएम मोदी के साथ रकाबगंज साहिब गए थे, जहां उनका सम्मान किया गया. रॉस टेलर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी, जिसका फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. गुरुवार को सभी दिल्ली की सड़क पर गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आए, इसका फोटो न्यूजीलैंड प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस दौरान एजाज पटेल का कैच जब न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने पकड़ा तो विकेट के पीछे खड़े कपिल देव भी काफी खुश और हैरान हो गए. एजाज और रॉस टेलर ने भी उनकी कैच की तारीफ की.

पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “न्यूजीलैंड और भारत को क्रिकेट के प्रति हमारे साझा प्रेम से अधिक कोई चीज एकजुट नहीं करती.”

एक टीम में खेले कपिल देव और न्यूजीलैंड प्रधानमंत्री

भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव भी यहां मौजूद रहे, वह न्यूजीलैंड प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की टीम में उनके साथ खेल रहे थे. जबकि उनके सामने रॉस टेलर और एजाज पटेल थे. इस दौरान कई छोटे बच्चे भी उनके साथ टीम में शामिल थे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *