परमाणु प्रोग्राम पर ईरान-अमेरिका के बीच सब ठीक, ट्रंप के दूत ने 4 घंटे में सेट कर दिया सब!

परमाणु प्रोग्राम पर ईरान-अमेरिका के बीच सब ठीक, ट्रंप के दूत ने 4 घंटे में सेट कर दिया सब!


US-Iran Talks On Nuclear Program: संयुक्त राज्य अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत जारी है. दोनों पक्षों के बीच दो चरणों की बातचीत हो चुकी है. इस दौरान दोनों पक्षों ने तेहरान परमाणु प्रोग्राम को लेकर हुई बातचीत को रचनात्मक बताते हुए कहा कि चर्चा में बहुत अच्छी प्रगति हुई है. एक अमेरिकी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रोम में आमने-सामने बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत की है.

एएफपी ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा, “आज रोम में दूसरे चरण की बातचीत के दौरान चार घंटे से अधिक समय तक इस विषय पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष चर्चा की गई, जिसमें बहुत अच्छी प्रगति हुई है.” इसके बाद अब दोनों देश इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए शनिवार (26 अप्रैल) को ओमान में मिलने की योजना बना रहे हैं.

तीसरे चरण की बातचीत के पहले होगी तकनीकि स्तर पर चर्चा

ओमान में मुलाकात होने के पहले तकनीकी स्तर पर चर्चा होगी, जो इस संभावित समझौते की ओर बढ़ने का एक संकेत होगी. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों पक्ष इस बातचीत को लेकर साझा सिद्धांतों की बेहतर समझने की स्थिति में पहुंच गए हैं. हालांकि, अमेरिका ने इसमे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष चर्चा की बात कही है, लेकिन ईरान के अधिकारियों ने कहा कि यह चर्चा बिल्कुल अप्रत्यक्ष थी और इसमें ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी ने मध्यस्थता की.

अमेरिका के साथ परमाणु प्रोग्राम को लेकर चर्चा क्या बोले अराघची

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मॉस्को मे मुलाकात करने के बाद ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को कहा, “जब तक वॉशिंगटन रियलिस्टिक बना हुआ है, तब तक संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ उसके परमाणु प्रोग्राम पर समझौता संभव है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *