पाकिस्तान के स्टेडियम में नहीं लगा इंडियन फ्लैग तो पाक की जनता भड़ककर बोली- बेइज्जती करवा दी…

पाकिस्तान के स्टेडियम में नहीं लगा इंडियन फ्लैग तो पाक की जनता भड़ककर बोली- बेइज्जती करवा दी…


पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के स्टेडियम्स में भारतीय झंडा नहीं लगाए जाने से विवाद शुरू हो गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने वाले सभी देशों के झंडे लगाए जा रहे हैं, लेकिन भारत का नहीं. इसे लेकर पाकिस्तान की जनता ने ही अपनी सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि ये इंसल्ट वाली बात है कि ऐसी चीज की जा रही है.

एक पाकिस्तानी ने तो पीसीबी की ओर से दी गई सफाई पर भी सवाल उठा दिए हैं कि ये क्या नियम है कि जो देश मैच नहीं खेल रहा है, उसका झंडा नहीं लहराएगा. उन्होंने अपनी सरकार को याद दिलाया कि जब वर्ल्ड कप हुआ था तो इंडिया ने पाकिस्तान का झंडा भी लगाया था और राष्ट्रगान भी बजाया था.

पाक यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तानी आवास से बात की और उनकी राय जानने की कोशिश की. एक पाकिस्तानी ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी की जो बात है कि पाकिस्तान के स्टेडियम्स में हिंदुस्तान का फ्लैग बिल्कुल नहीं लहराया जाएगा, उस पर पाबंदी लगा दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी  ने सख्ती से इसको अमल करवाया है कि हिंदुस्तान का फ्लैग इधर नजर नहीं आएगा. मैं ये पूछना चाहता हूं कि क्या हिंदुस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है, क्या वो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रही. पूरी दुनिया के क्रिकेटर्स के मुल्कों के फ्लैग्स लहराए जाएंगे लेकिन हिंदुस्तान का फ्लैग उधर नहीं लहराया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि उन्होंने जानने की कोशिश की कि क्या वजह है कि इतनी खबरें छा गई हैं, इतनी बातें हो रही हैं. फिर पीसीबी की वेबसाइट चेक की तो वहां स्टेटमेंट है कि आईसीसी ने कहा है कि पाकिस्तान में हिंदुस्तान का फ्लैग ना लगाया जाए. 

पाकिस्तानी शख्स ने कहा, ‘मैं अपनी पाकिस्तान की जनता से पूछना चाहूंगा कि क्या ऐसा भी रूल होता है. स्टेटमेंट में ये भी बताया गया है कि जब हिंदुस्तान पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेल रहा तो उनका फ्लैग भी नहीं लगेगा. वो दुबई में मैच खेल रहें तो दुबई में उनका फ्लैग लगेगा, लेकिन होता ये है कि जिस मुल्क में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट की जा रही है और चाहे जितनी भी टीमें खेल रही हैं, उन सब का फ्लैग लहराया जाता है. ये शान होती है, ये खूबसूरती होती है. किसी मुल्क में कोई ट्रॉफी हो रही होती है तो ये उसकी खूबसूरती होती है. बहुत बड़ी इंसल्ट होती है इस चीज को लेकर कि आपने हिंदुस्तान का फ्लैग पाकिस्तान में नहीं लगाया.’

उन्होंने कहा कि आपको याद होगा हिंदुस्तान में जब वर्ल्ड कप हुआ था, पाकिस्तान का फ्लैग भी हिंदुस्तान में लगा था, स्टेडियम में पाकिस्तान का तराना भी बजा था. उन्होंने ये बातें नहीं कि थीं कि पाकिस्तान का फ्लैग हम नहीं लगाएंगे या पाकिस्तान का तराना नहीं बजायेंगे अपने मुल्क में तो हमें भी थोड़ा सोचना चाहिए.

पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खिलाड़ियों से कहा है कि किसी और से जीतो न जीतो हिंदुस्तान से नहीं हारना है. एक-एक खिलाड़ी का नाम लेकर उन्होंने ऐसा कहा. उन्होंने कहा कि अभी ये तीन देशों की सीरीज जो है वो पाकिस्तान हार चुका है क्योंकि सरकार ने अपने बच्चों के सिर पर प्रेशर ही इतना डाल दिया कि उनके हाथ-पैर कांपने लगे. उन्होंने कहा कि सरकार को खिलाड़ियों से कहना चाहिए था कि हमें ट्रॉफी चाहिए. अब पहले से ट्राई नेशन सीरीज का प्रेशर, फिर पीएम का प्रेशर और अब चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है तो कितना प्रेशर होगा.

 

यह भी पढ़ें:-
महाकुंभ पहुंचे आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण, सनातन धर्म को लेकर कह दी बड़ी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *