‘पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात’, बोले एलन मस्क, भारत दौरे पर किया बड़ा खुलासा

‘पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात’, बोले एलन मस्क, भारत दौरे पर किया बड़ा खुलासा


PM Modi spoke Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने शनिवार 19 अप्रैल,2025 को एक्स पर बताया कि वे साल के अंत तक भारत आने की योजना बना रहे हैं. इससे एक दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी, जिसे उन्होंने “सम्मान की बात” बताया.

एलन मस्क ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मानजनक था. मैं इस साल के आखिर में भारत दौरे के लिए उत्साहित हूं.” दरअसल, पीएम मोदी और मस्क के बीच यह बातचीत टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, स्पेस रिसर्च और बाईलेटरल कोऑपरेशन पर केंद्रित थी. 

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 18 अप्रैल,2025 को बताया कि उन्होंने एलन मस्क के साथ हाल ही में फोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत में वही विषय भी शामिल थे जो इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन दौरे के दौरान उठाए गए थे. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की विशाल संभावनाओं पर विचार किया. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.”

फरवरी में पीएम मोदी की हुई थी मस्क से मुलाकात
बता दें कि फरवरी 2025 में पीएम मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने एलन मस्क से मुलाकात की थी. दिलचस्प बात यह रही कि पीएम मोदी की मस्क से मुलाकात, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहले हुई थी, जिसे लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी मस्क के बच्चों से बातचीत करते भी देखे गए थे.

अमेरिका-चीन तनाव के बीच भारत के साथ व्यापारिक संवाद
पीएम मोदी और मस्क की हालिया फोन कॉल ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव चरम पर है. अमेरिका के टैरिफ से चीन प्रभावित हुआ है और वह भारत के साथ अपने संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में भारत-अमेरिका सहयोग पर बात करना अहम बन गया है.

भारत में निवेश की नई संभावनाएं
एलन मस्क की भारत यात्रा सिर्फ एक सामान्य दौरा नहीं बल्कि उनकी दो प्रमुख कंपनियों- टेस्ला और स्टारलिंक के लिए बड़े व्यावसायिक अवसर लेकर आ सकती है. टेस्ला पहले ही भारत में अपने पांव जमाने की तैयारी में है. टेस्ला भारत में अपने ऑफिस और ऑपरेशंस के लिए जगह और स्टाफ की तलाश में है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 4,000 वर्ग फुट का स्पेस किराए पर लिया है. इसके अलावा दिल्ली और मुंबई में अन्य लोकेशन्स पर भी कंपनी की सक्रियता दिख रही है.

ये भी पढ़ें:

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों से मिले राज्यपाल और NCW चेयरपर्सन, मिथुन चक्रवर्ती बोले- बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *