Football Match In Kerela: केरल में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. मलप्पुरम जिले के अरिकोड शहर में फुटबॉल मैच के दौरान 30 से ज्यादा दर्शक आग में झुलस गए. मैच शुरू होने के ठीक पहले यह घटना हुई.
दरअसल, मुकाबले से पहले आयोजकों ने यहां जोरदार आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा. इसी दौरान पटाखे अनियंत्रित होकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच जाकर फूटने लगे. ऐसे में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन दर्शक इस हादसे में बुरी तरह झुलसे हैं और उनका इलाज चल रहा है.
अरिकोड पुलिस ने क्या बताया?
अरिकोड पुलिस ने ‘एएनआई’ को बताया, ‘केरल के मल्लपुरम जिले में अरिकोड के पास एक फुटबॉल मैच के दौरान हादसा हुआ. इसमें आतिशबाजी के कारण 30 लोग घायल हुए हैं. फुटबॉल मैच शुरू होने के ठीक पहले पटाखे छोड़े गए, जो मैदान में बैठे दर्शकों के बीच गिरने लगे. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है. गंभीर रूप से कोई भी घायल नहीं हुआ है. ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है.’
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था
थेरट्टम्मल, एरिकोड में सेवेंस फुटबॉल टूर्नामेंट का यह फाइनल मुकाबला था. इसीलिए जोरदार आतिशबाजी की व्यवस्था की गई थी. फाइनल मुकाबला ‘यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ’ और ‘केएमजी मावूर’ के बीच खेला जाना था.
यह भी पढ़ें…