Assam Police Arrest Bangladeshi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को बताया कि असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है और उन्हें सीमा पर वापस भेज दिया गया है. सीएम सरमा ने दोनों बांग्लादेशियों की तस्वीर भी शेयर की.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स पर दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारत बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखते हुए असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और उन्हें सीमा पर भेज दिया.” सीएम सरमा ने दोनों ही नागरिकों की डिटेल भी शेर की है, जिसमें से एक का नाम 23 वर्षीय, रियाज मुल्ला और दूसरे का नाम 23 वर्षीय, शाकिब मंडल है.
Keeping a strict vigil along the Indo-Bangladesh border, @assampolice apprehended 2 Bangladeshi nationals and pushed them across the border
🇧🇩Riyaz Mulla
🇧🇩Shaqib MondalGood job Team! pic.twitter.com/jfnGhLahky
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 17, 2025
चार रोहिंग्या और एक बांग्लादेशी नागरिक भी अरेस्ट
इसके पहले भी असम पुलिस ने शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को भारत-बांग्लादेश सीमा पर गैरकानूनी तरीके से घुसपैठ करने वाले पांच लोगों को वापस भेज दिया. इन पांच लोगों को श्रीभूमि पुलिस की ओर से अरेस्ट किया गया था, जिनमें से चार रोहिंग्या और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल था. असम मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी. इन घुसपैठियों की पहचान अब्दुल रज्जाक, सद्दाम हुसैन, मुक्तूल हुसैन, नुरुल अमीन और हफ्सा बीबी के रूप में हुई थी. 13 फरवरी को भी एक रूपा सती नाम की बांग्लादेशी महिला को पुलिस की ओर से सीमा पार भेजा गया.
5 Illegal Infiltrators Pushed back
Maintaining strict vigil along the Indo-Bangladesh border, @sribhumipolice apprehended 4 Rohingyas & 1 Bangladeshi near the border and pushed them back
🔙Abdul Raazzak 🔙Saddam Hussein 🔙Moktul Hussain 🔙Nurul Amin 🔙Hafsa Bibi
Good job… pic.twitter.com/Rkbj9VU9Rz
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 14, 2025
बीते सात महीनों में 305 घुसपैठियों को भेजा गया वापस
बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर हिमंत बिस्व सरमा सरकार का रुख सख्त रहा है. बीते 7 महीनों में कुल 305 घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों को वापस भेजा जा चुका है. घुसपैठ ना हो सके इसलिए सीमा सुरक्षा बल ने नॉर्थ ईस्ट भारत में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1 हजार 885 किलोमीटर के दायरे में तैनाती तेज कर दी है. बीते साल बांग्लादेश में अस्थिर हालत को देखते हुए यह निगरानी और भी कड़ी की गई है. शेख हसीना सरकार के पतन के बाद असम पुलिस भी हाई अलर्ट पर है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ को रोका जा सके.