‘भाभी मुझे महाकुंभ की तस्वीरें भेजना’, स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स के पास थे कौन से भगवान?

‘भाभी मुझे महाकुंभ की तस्वीरें भेजना’, स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स के पास थे कौन से भगवान?


Sunita Williams Return: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आखिरकार 9 महीने के लंबे समय के बाद धरती पर लौट आई हैं. लंबे समय तक स्पेस स्टेशन में रहने के बाद भी सुनीता विलियम्स को भारत याद आता रहा. आइए आपको बताते हैं कि सुनीता विलियम्स और महाकुंभ का क्या कनेक्शन है.

सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने के बाद उनका परिवार बेहद खुश है. परिवार ने यह तक बताया है की सुनीता विलियम्स इस साल भारत जरूर आएंगी. सुनीता विलियम्स की भाभी फाल्गुनी पंड्या ने बताया कि उनकी सुनीता विलियम से जब बात हुई थी तो उन्होंने अपने महाकुंभ जाने की बात उन्हें बताई थी. महाकुंभ का नाम सुनकर सुनीता विलियम्स बेहद खुश हुईं थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी भाभी से महाकुंभ की तस्वीरें भी भेजने के लिए कहा था.

भगवान गणेश की मूर्ति साथ लेकर गई थीं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स की भाभी फाल्गुनी पांडे ने यह भी बताया था कि वह भारत देश से जुड़ी हुई है भारत और भारतवासियों से उन्हें बहुत प्रेम मिला है. सुनीता विलियम्स बेहद आध्यात्मिक है. उनकी आध्यात्मिकता इससे भी पता चलती है वह स्पेस में अपने साथ भगवान गणेश की मूर्ति लेकर गई थीं. भगवान गणेश को वह लकी मानती हैं. वह पहले भी अपनी अंतरिक्ष यात्रा के समय अपने साथ भगवद्ग गीता, शिव और ओम लेकर गईं थीं. 

9 महीने 14 दिनों बाद लौटी सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर बीते 9 महीने 14 दिन से अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए थे. उनके रॉकेट ने बुधवार (19 मार्च, 2025) की सुबह 3.28 मिनट पर फ्लोरिडा के तट के पास मेक्सिको की खाड़ी में पैराशूट से स्प्लेशडाउन किया. वे अंतरिक्ष से 17 घंटे का सफर तय करने के बाद धरती पर पहुंचे हैं. नासा की ओर से अंतरिक्ष यात्रियों के स्प्लेशडाउन का वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि उनको स्ट्रेचर पर बाहर निकाला जा रहा था. 

यह भी पढ़ें- धरती पर सुनीता विलियम्स के साथ लौटे 3 साथी; जानें कौन है बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *