भारतीय कामगारों को जबरन इजरायल से भेजा जा रहा वापस! जानें सरकार ने क्या दिया जवाब

भारतीय कामगारों को जबरन इजरायल से भेजा जा रहा वापस! जानें सरकार ने क्या दिया जवाब


Indian Workers in Israel: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में कई भारतीय नागरिक दोनों देशों में फंसे हुए हैं. इस बीच विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों के बीच कई तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी. जिस पर इजरायल के तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने विराम लगाया है.

इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों के बीच यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाह उड़ गई कि ईरान के साथ जारी जंग के बीच इजरायल भारत से आए कर्मचारियों को जबरन वापस उनके देश भेजा जा रहा है. इस बात की शिकायत भारतीय दूतावास में करने पर उन्हें जेल में डाला जा रहा है और उनपर जुर्माना लगाया जा रहा है.

दूतावास ने भारतीय नागरिकों से की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

वहीं, इजरायल के तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार (21 जून) को इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा, “सोशल मीडिया पर भारतीय कर्मचारियों को जबरन वापस भेजने की बात पूरी तरह से झूठ और मनगढ़ंत है.”

भारतीय दूतावास ने लोगों ने अपील करते हुए कहा, “सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि वह सोशल मीडिया पर उड़े रही किसी भी मैसेज या अफवाहों पर ध्यान न दें और सही और आधिकारिक जानकारी हासिल करने के लिए सिर्फ तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट @Indemel पर ही भरोसा करें.”

इजरायल में भारतीयों के रजिस्ट्रेशन पर दूतावास ने दिया स्पष्टीकरण

भारतीय दूतावास ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि इजरायल में भारतीय नागरिकों का रजिस्ट्रेशन इसलिए किया जा रहा है, ताकि संकट में उनसे संपर्क स्थापित किया जा सके. इसके अलावा भारत सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिलाया जा सके.

इजरायल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने पर आया भारतीय दूतावास का बयान

भारतीय दूतावास की ओर से यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार मिसाइल और ड्रोन्स से हमले कर रहे हैं. इजरायल और ईरान की जारी इस जंग में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इजरायल ने ईरान की ओर से किए जा रहे हमले के जवाब के लिए ऑपरेशन राइजिंग लायन लॉन्च किया है और इसके तहत ईरान में कई मिसाइलों और ड्रोन्स के जरिए हमला किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *