World’s Cheapest and Expensive Cities: दुनिया के सबसे सस्ते और सबसे महंगे शहरों की लिस्ट आई है. लिस्ट में भारत के नौ शहरों को सबसे सस्ता बताया गया है, जबकि पाकिस्तान के सिर्फ तीन ही सस्ते शहरों की लिस्ट में हैं. डाटा कंपनी नुबियो की ओर से ‘नुबियो कोस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 2025’ नाम से लिस्ट जारी की गई है, जिसमें दुनियाभर के 327 शहर शामिल हैं. दुनिया के 14 सबसे सस्ते शहरों में मिस्त्र, भारत और पाकिस्तान के शहर हैं.
नुबिया ने न्यूयॉर्क की जीवन लागत के आधार पर दुनियाभर के शहरों में खर्च की तुलना करके यह सर्वे किया है. सर्वे के अनुसार सबसे महंगें शहरों में स्विटजरलैंड के पांच शहर हैं, जबकि अमेरिका के चार शहर हैं. स्विटजरलैंड और अमेरिका के अलावा 20 महंगे शहरों में सिंगापुर, ब्रिटेन और आइसलैंड की सिटीज का भी नाम है.
327 से 314 तक सबसे सस्ते 14 शहरों में मिस्त्र के दो, भारत के नौ और पाकिस्तान के तीन शहर हैं. भारतीय शहर कोयंबटूर सबसे सस्ता शहर है, यह लिस्ट में 327वें नंबर पर है, जबकि मिस्त्र का अलेक्जेंड्रिया (326वें), पाकिस्तान का लाहौर 325वें और कराची 324वां सबसे सस्ता शहर है. इस्लामाबाद 314वें नंबर पर है.
भारत की दूसरी सबसे सस्ती सिटीज में लखनऊ (323), जयपुर (322), सूरत (321), कोच्चि (320), भुवनेश्वर (319), कोलकाता (318), वडोदरा (316) और चंडीगढ़ 315वें नंबर पर है. लिस्ट में मुंबई (286), गुरुग्राम (291), पुणे (299), दिल्ली (301), नोएडा (303), हैदराबाद (309), अहमदाबाद (310) और चेन्नई लिस्ट में 311वें नंबर पर हैं.
दुनिया के सबसे महंगे शहरों में स्विटजरलैंड की पांच सिटी हैं, जिनमें से तीन टॉप थ्री हैं. ज्यूरिख सबसे महंगा शहर है, फिर लॉजेन और जिनेवा हैं. चौथे नंबर पर अमेरिका का न्यूयॉर्क है और फिर स्विजरलैंड का बाजले पांचवें और बर्न छठे स्थान पर है. अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को सातवें और होनोलूलू आठवें स्थान पर है. आइसलैंड का रेकजाविक और अमेरिका का बोस्टन भी टॉप 10 महंगी सिटीज में हैं. इनके बाद सिंगापुर 11वें, वॉशिंगटन 13वें और ब्रिटेन का लंदन शहर 14वें नंबर पर है.
न्यूयॉर्क के लाइफस्टाइल के एक्सपेंसेज से दूसरे देशों के शहरों में रहने वाले लोगों के खर्च की तुलना करके रिपोर्ट तैयार की गई है. इनमें घर का किराया, खाना और दूसरे हाउसहोल्ड एक्सपेंस, ट्रांसपोर्ट, खानापीना जैसी रोजमर्रा के खर्च का कंपेरिजन किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
27 महीने, 31 महीने और 52 दिन… दिल्ली में BJP नहीं दोहराएगी 27 साल पुरानी गलती