भिखारियों की वजह से UAE और सऊदी अरब ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, कंगाल मुल्क ने अब उठाया ये कदम

भिखारियों की वजह से UAE और सऊदी अरब ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, कंगाल मुल्क ने अब उठाया ये कदम


Saudi Arabia Warning to Pakistan: सऊदी अरब और दूसरे खाड़ी देशों ने ऐसी कौन सी चेतावनी दे दी है कि पाकिस्तान की सरकार को देश के 4300 से भी ज्यादा कथित भिखारियों को नो फ्लाई लिस्ट में डालना पड़ा. इन देशों ने पाकिस्तान से ये कहा था कि वो देश से ऐसे लोगों को न भेजे, जो धार्मिक यात्रा के वीजा पर खाड़ी देशों में भीख मांगते हैं. पहले भी ऐसी खबर सामने आई थी, जिसमें ये कहा जा रहा था कि पाकिस्तान के लोग तीर्थयात्री बनकर सऊदी अरब आते हैं और भीख मांगते हैं. हालांकि, खाड़ी देश में इन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इस पूरी स्थिति को लेकर सऊदी अरब ने पाकिस्तान से ये बात कही है. सऊदी ही नहीं बल्कि दूसरे अन्य देशों से भी पाकिस्तान को ऐसी शिकायत मिली है.  

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 4300 से ज्यादा लोगों को नो फ्लाई यानी की एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाला है. पाकिस्तान की ओर से ये कदम सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों की चेतावनी के बाद उठाया गया है. पाकिस्तान के कुछ लोगों पर उमरा वीजा पर सऊदी अरब जाकर भीख मांगने का आरोप है. इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने उमरा एक्ट लाने के बारे में विचार कर रहा है, जिससे उमरा यात्रा को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है. सऊदी के हज मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान को उमरा वीजा पर सऊदी अरब जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बारे में वार्निंग दी थी.  

उमरा और हज यात्रियों पर पड़ सकता है बुरा असर

अरब के उप गृह मंत्री नासिर बिन अब्दुल अजीज अल दाऊद से पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी ने कहा है कि उनकी सरकार ने ‘भिखारी माफिया’ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के कदम उठाएं हैं. रिपोर्ट की मानें तो अरब देशों में जितने भी लोग पकड़े गए हैं उनमें से 90 फीसदी लोग पाकिस्तानी हैं. इसे देखते हुए सऊदी अरब के अधिकारियों ने इस्लामाबाद से इन मसलों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है और ऐसा न करने पर असली पाकिस्तानी उमरा और हज यात्रियों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. 

उमरा वीजा बनवाकर खाड़ी देशों में भीख मांगते हैं पाकिस्तानी

बीते साल 2023 सितंबर में तीर्थयात्री बनकर जाने वाले 16 पाकिस्तानियों को सऊदी में भीख मांगते हुए अरेस्ट किया था. इस मामले को लेकर सऊदी सरकार सख्त हो गई है. वहीं इस समस्या से निपटने के लिए पाकिस्तान उमरा एक्ट लाने की बात कर रहा है. इस कानून के तहत ट्रैवल एजेंसियां कंट्रोल में आ जाएगी. पाकिस्तानी धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने ऐसी एजेंसियों की कानूनी निगरानी करेगा, जिसकी आड़ में भिखारी उमरा वीजा बनवाकर खाड़ी देशों में भीख मांगते थे. 

यह भी पढ़ें- Complaint Against Rahul Gandhi: अगर BJP की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ हुआ केस, दोषी पाए जाने पर कितने साल की सजा का है प्रावधान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *