Murshidabad Violence Update: वक्फ एक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुई हिंसा को लेकर आज (19 अप्रैल) राज्यपाल सीवी आनंद बोस घटनास्थल पर पहुंचे और हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. राज्यपाल पीड़ितों से मुलाकात के बाद केंद्र सरकार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था से जुड़ी रिपोर्ट भी भेजेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर भी मौके पर मौजूद रहीं.
NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मौके की स्थिति को गंभीर बताया. उन्होंने इस बारे में कहा, “यहां बहुत ज्यादा हो गया. ये सब अमानवीय है. लोगों को तकलीफ हो रही है. उनकी मांगों को हम सरकार के सामने रखेंगे.”
#WATCH पश्चिम बंगाल: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम ने हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा किया।
NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, “यहां बहुत ज्यादा हो गया। ये सब अमानवीय है। लोगों को तकलीफ हो रही है। उनकी मांगो को हम सरकार के सामने रखेंगे।” pic.twitter.com/GYFsfC2xBL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
मिथुन चक्रवर्ती ने की राष्ट्रपति चुनाव कराने की मांग
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा और अस्थिरता के बीच बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य की स्थिति पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन लागू करने और चुनावों के दौरान दो महीने तक सेना की तैनाती की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक जमीन पर सेना नहीं होगी, निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल है.
मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधे निशाना साधते हुए कहा, “अगर मैडम चाहें तो एक ही दिन में सब कुछ थम सकता है लेकिन अब तक उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.” उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने एक खास समुदाय को “खुली छूट” दे रखी है और जो कुछ भी गलत हो रहा है उस पर जानबूझकर चुप्पी साधी जा रही है.
सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाए आरोप
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और राज्यपाल के दौरे से तृणमूल और हिंसा में शामिल लोगों के बीच संबंध सामने आ सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल सरकार वोट पाने के लिए हिंसा करने वालों को समर्थन दे रही है.
सुकांत मजूमदार ने कहा, “तृणमूल को डर है कि ये दौरे हिंसा के जिम्मेदार लोगों के साथ उनके संबंधों को उजागर कर देंगे. वे कुछ समुदायों को खुश करने के लिए गलत काम करने वालों की मदद कर रहे हैं.”
मुर्शिदाबाद में अब कैसे हैं हालात?
मुर्शिदाबाद में अब हालात सामान्य होने लगे हैं. दुकानें खुल रही हैं, लोग घरों से निकल रहे हैं. यहां भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बल की तैनाती की गई है, जो हर किसी पर नजर रख रहे हैं.
विश्व हिंदू परिषद ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मुर्शिदाबाद की घटनाओं के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. संगठन ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की है.
मुर्शीदाबाद हिंसा पर क्या बोलीं सीएम ममता?
मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से उकसावे में नहीं आने और गलत सूचनाओं से बचने की अपील की.
ममता बनर्जी ने कहा, “हम एक बार जीते हैं और एक बार मरते हैं तो फिर दंगा क्यों होता है? हर जाति और धर्म को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन कानून को अपने हाथ में न लें. कुछ लोग आपको गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर ध्यान न दें.” मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग उकसावे के बीच भी अपना मन शांत रखते हैं, वही असली विजेता होते हैं.
ये भी पढ़ें-