IPL 2025 Matches Live: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आज से हो रहा है. 22 मार्च से शुरू हो रहा 20 ओवरों का मुकाबला अगले 90 दिनों तक क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर मनोरंजन करेगा. ट्रॉफी जीतने के लिए कुल 10 टीमें भारत के अलग-अलग शहरों में मैच खेलेंगी. आईपीएल 2025 को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, लेकिन जो दर्शक ऑनलाइन मैच का लुत्फ अपने मोबाइल और टीवी पर उठाना चाहते हैं वो लाइव जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया के ऐसे कौन से रिचार्ज प्लान्स हैं, जिनमें जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
Jio के जियोहॉटस्टार वाले प्रीपेड रिचार्ज
जियो ने आईपीएल शुरू होने से पहले अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है. अगर कोई ग्राहक 299 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाला नया जियो सिम लेता है या अपने मौजूदा नंबर पर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज करता है, तो उसे पूरे आईपीएल सीजन को मुफ्त में देखने का मौका मिलेगा. यह सुविधा जियोहॉटस्टार ऐप के जरिए उपलब्ध होगी. ऐसे में ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त खर्च के सभी मैचों का मजा ले सकेंगे.
इसके साथ ही, ग्राहकों को 4K क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीमिंग का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा, जिससे वे बेहतरीन तस्वीर की गुणवत्ता में खेल का आनंद उठा सकेंगे. यह सब्सक्रिप्शन 90 दिनों तक वैलिड रहेगा, यानी ग्राहकों को लंबे समय तक फायदा मिलेगा. यह ऑफर 31 मार्च तक लागू है.
Airtel के किन रिचार्ज में मिल रहा जियोहॉटस्टार
एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज में जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता, लेकिन कुछ खास प्लान्स में डिज्नी+हॉटस्टार का लाभ उपलब्ध है. हाल ही में डिज्नी+हॉटस्टार और जियोसिनेमा के मर्जर से जियोहॉटस्टार नाम का नया प्लेटफॉर्म बना है. इन प्लान्स के साथ यूजर्स आईपीएल 2025 मुफ्त देख सकेंगे.
- 3999 रुपये: 365 दिन की वैलिडिटी
- 549 रुपये: 28 दिन की वैलिडिटी
- 1029 रुपये: 84 दिन की वैलिडिटी
- 398 रुपये: 28 दिन की वैलिडिटी
इन रिचार्ज के साथ डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे एयरटेल यूजर्स अपने मोबाइल पर आईपीएल का आनंद ले सकते हैं.
Vi के जियोहॉटस्टार वाले प्रीपेड रिचार्ज
वोडाफोन-आइडिया (VI) अपने तीन प्रमुख प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है.
- 469 रुपये: 28 दिन की वैलिडिटी के साथ जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन.
- 994 रुपये: 84 दिन की वैलिडिटी के साथ जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन.
- 3699 रुपये: 365 दिन की वैलिडिटी (सालाना) के साथ जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन.
इन प्लान्स के साथ जियोहॉटस्टार पर प्रीमियम कंटेंट, जैसे IPL 2025, मुफ्त देखा जा सकता है. इसके अलावा, ये रिचार्ज डेटा, कॉल और SMS बेनिफिट्स भी देते हैं. लेटेस्ट जानकारी और ऑफर्स की पुष्टि के लिए VI की वेबसाइट या ऐप चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel और Vi लेकर आईं नए प्लान, फ्री में IPL के मैचों का आनंद