Bajaj Auto: बजाज ऑटो लिमिटेड ने राजीवनयन राहुलकुमार बजाज को फिर से पांच साल के लिए अपना मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चुन लिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि मंगलवार को हुई बैठक में बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. उनका मौजूदा कार्यकाल 31 मार्च, 2025 को खत्म हो रहा है.
नॉन एक्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर चुने गए अभिनव बिंद्रा
इसी के साथ, बोर्ड ने अभिनव बिंद्रा को अगले पांच साल के लिए नॉन एक्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर चुना है. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. उनका मौजूदा कार्यकाल कार्यकाल 19 मई, 2025 को खत्म हो रहा है. बजाज ऑटो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बजाज ऑटो क्रेडिट लिमिटेड (BACL) में 1,500 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त फंड के निवेश को भी मंजूरी दे दी है. यह निवेश वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान एक या एक से अधिक किस्तों में इक्विटी कैपिटल, प्रिफरेंस कैपिटल या सबऑर्डिनेटेड डेब्ट के जरिए किया जाएगा.
BACL का यह है काम
पूंजी निवेश नकद राशि के माध्यम से किया जाएगा, जिसका मकसद BACL की ग्रोथ को सपोर्ट करना और पर्याप्त मात्रा में पूंजी रखना है ताकि कंपनी के परिचालन के विस्तार में आसानी हो. 6 दिसंबर, 2021 को निगमित और 1 जनवरी, 2024 से कारोबार शुरू करने वाली BACL बजाज ऑटो की 100 परसेंट कैप्टिव फाइनेंस सब्सिडियरी कंपनी है. यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में काम करती है, जो बजाज ऑटो और उसकी सहायक कंपनियों को वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए फाइनेंसिंग करती है.
कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस
शेयर बाजार में परफॉर्मेंस की बात करें, तो बीएसई पर बजाज ऑटो लिमिटेड के शेयर 121.20 रुपये या 1.62 परसेंट की बढ़त के साथ 7,605.95 रुपये पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें: