राहुल गांधी से घर मिलने पहुंचे रामचेत! सोनिया-प्रियंका को गिफ्ट कीं हाथ से बनाई चप्पलें

राहुल गांधी से घर मिलने पहुंचे रामचेत! सोनिया-प्रियंका को गिफ्ट कीं हाथ से बनाई चप्पलें


Ramchet Mochi Meets Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले रामचेत मोची ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से उनके घर पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी मौजदू रहीं. ये वही शख्स हैं जिन्हें राहुल गांधी ने जूते चप्पल सिलने वाली मशीन गिफ्ट की थी.

इस मुलाकात का एक वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘जूते बनाने के काम में हुनरमंद यूपी, सुल्तानपुर के रामचेत जी अपने परिवार के साथ जननायक राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे. यहां उनसे सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी मुलाकात की. रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी की दी हुई मशीन से वे लगातार अपना बिजनेस आगे बढ़ा रहे हैं. ये एक मिसाल हैं कि अगर देश के हुनरमंद हाथों को शक्ति दी जाए, तो वे पूरी दुनिया में अपने हुनर का झंडा गाड़ देंगे.’

वीडियो में क्या दिखाया गया?

शेयर किए गए 1 मिनट 28 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रामचेत मिलने पर राहुल गांधी ने उन्हें गले लगाया और सोनिया-प्रियंका गांधी ने भी उनका अभिवादन किया. इतना ही नहीं रामचेत ने सोनिया गांधी के पैर भी छुए. इस मुलाकात के दौरान उनका परिवार भी साथ था. रामचेत ने सोनिया गांधी से अपने पोते का परिचय कराया.

रामचेत ने हाथों बनाई चप्पलें गांधी परिवार को गिफ्ट कीं

मुलाकात के दौरान देखा गया कि रामचेत अपने साथ हाथों से बनाई हुई चप्पलें भी साथ लेकर आए थे. उन्होंने राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को ये चप्पलें गिफ्ट कीं. उन्होंने ये भी बताया कि राहुल गांधी ने जो मशीन गिफ्ट की थी, उससे वो अपने ज्यादा जल्दी चप्पलें बना लेते हैं और अपने बिजनेस को भी बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कब महाकुंभ जाएंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी? अजय राय ने कर दिया बड़ा खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *