Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपने हवाई हमलों को एक नई दिशा दी है. हाल ही में वायरल हुए दो वीडियो में रूसी वायुसेना के FAB-500PD बमों को UMPK किट के साथ सटीक हमला करते हुए देखा गया है. दूसरे वीडियो में चार FAB-500PD बमों की एक खेरसॉन ओब्लास्ट में गोला-बारूद भंडारण सुविधा पर हमला करते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद यूक्रेन की टेंशन बढ़ गई है.
रूसी टेलीग्राम चैनल Fighterbomber के अनुसार, अब इन बमों में एक नया कोमेटा सैटेलाइट नेविगेशन मॉड्यूल लगाया गया है, जो पिछले वर्शन की कमियों को दूर करता है. यह नया मॉड्यूल जामिंग के खिलाफ अधिक शक्तिशाली है, जिससे बमों की सटीकता में काफी इजाफा हुआ है.
यूक्रेनी जवाबी रणनीति
2023 में जब रूस ने पहली बार UMPK किट का इस्तेमाल किया, तब यूक्रेनी वायु सेना के पास कोई इफेक्टिव डिफेंस सिस्टम नहीं थी, लेकिन बाद में यूक्रेनी सेना ने पोर्टेबल और मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (EW) सिस्टम तैयार किए, जिन्होंने कोमेटा मॉड्यूल की सटीकता को काफी हद तक कम कर दिया. इन सिस्टम के जरिए यूक्रेनी सेना ने रूसी बमों को मिसगाइड करना शुरू किया, जिससे रूस के फ्रंटलाइन हमलों की धार कम हो गई.
फरवरी 2024 के बाद, ऐसे वीडियो आने भी बंद हो गए थे, जिनमें UMPK बमों की सफलता दिखाई गई हो, लेकिन अब, रूस ने एक नई रणनीति अपनाई है जिसमें हर हमले में एक साथ दो या चार ग्लाइड बम गिराए जा रहे हैं. इससे न केवल तबाही करने की क्षमता बढ़ी है, बल्कि EW सिस्टम के लिए इन बमों को ट्रैक करना भी मुश्किल हो गया है.
क्या जेलेंस्की की रणनीति बदलेगी?
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की और उनके अधिकारियों ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि रूस एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. रूसी सेना की बढ़ती गतिविधियां, खासकर सुमी और खार्किव के पास, इस बात का प्रमाण हैं. FAB-500PD जैसे बमों की नई क्षमता पहले की तुलना में ज्यादा सटीक और घातक हैं, रूसी हमलों को और खतरनाक बना सकती है. इसका सीधा असर जेलेंस्की की सैन्य रणनीति पर पड़ सकता है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यूक्रेन को अपने बचाव के तरीकों में बदलाव करना होगा? UMPK किट के अपग्रेड को देखते हुए, रूस के पास अब एक बार फिर तकनीकी बढ़त है, लेकिन इतिहास गवाह है कि युद्ध की दिशा तकनीक से ज्यादा रणनीति तय करती है.
ये भी पढ़ें: ‘अगर मैं मरूं तो ऐसी…’, इजरायली हमले में मारी गई गाजा की फोटो पत्रकार ने मौत से पहले किया था पोस्ट