RR vs LSG Live Score IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. लखनऊ ने इस सीजन में 7 में से 4 मैच जीते हैं. जबकि राजस्थान ने 7 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं. इस मुकाबले में भी उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है. राजस्थान की टीम प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव करेगी.
अगर हेड टू हेड देखें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है. राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ 4 मैच जीते हैं. जबकि लखनऊ ने सिर्फ 1 मैच जीता है. यह मुकाबला भी टक्कर का हो सकता है. राजस्थान के लिए एक दिक्कत वाली बात यह है कि उसके कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं. लिहाजा उनका इस मैच से बाहर होना लगभग तय है. संजू की जगह एक बार फिर से रियान पराग टीम की कप्तानी कर सकते हैं.
लखनऊ के पास कई विस्फोटक बैटर हैं. उसके लिए मिचेल मार्श और एडिन मार्करम ओपनिंग कर सकते हैं. निकोलस पूरन नंबर 3 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. वहीं आयुष बडोनी को नंबर चार पर खेलने का मौका मिल सकता है. डेविड मिलर और शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. आवेश खान भी मैदान पर उतर सकते हैं.
अगर राजस्थान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसके लिए यशस्वी जयसवाल के साथ नीतीश राणा ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. रियान पराग नंबर तीन और ध्रुव जुरेल नंबर चार पर बैटिंग कर सकते हैं. उसके पास शिमरोन हेटमायर और वानिंदु हसरंगा जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो कि जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
राजस्थान-लखनऊ के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, संदीप शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, प्रिंस यादव/आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई