वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, गाड़ियां फूंकी

वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, गाड़ियां फूंकी


Waqf Amendment Act: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में अस्तित्व में आए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा की तस्वीर सामने आई. सड़क जाम करने से रोकने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी, जिसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों से हुई झड़प में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहा था जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारीयों को तितर-बितर करने के लिए के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.

‘वोटों की उम्मीद में गिड़गिड़ाने के अलावा वो कुछ नहीं कर सकतीं’
मुर्शिदाबाद में हुए इस विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पश्चिम बंगाल फिर से आग की लपटों में है. सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है. इस बार मुर्शिदाबाद में मुस्लिम भीड़ वक्फ अधिनियम के विरोध में सड़कों पर उतर आई है. ममता बनर्जी ने बंगाल के विशाल क्षेत्रों पर नियंत्रण खो दिया है, जो अप्राकृतिक जनसांख्यिकीय बदलाव और अवैध घुसपैठ के कारण राज्य प्रशासन के लिए दुर्गम हो गए हैं. अब वह केवल उनके वोटों की उम्मीद में गिड़गिड़ाने के अलावा कुछ नहीं कर सकतीं, उन्हें 2026 में जाना ही होगा’.

इंटरनेट सेवाएं भी बाधित

मालवीय ने अपने एक और पोस्ट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उत्पात मचा रही हिंसक इस्लामी भीड़ पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रही है. संभवत गृह मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर. उनके भड़काऊ भाषणों ने वर्तमान अशांति में सीधे तौर पर योगदान दिया है. तथाकथित एहतियात के तौर पर सूचना के प्रवाह को प्रतिबंधित करने के लिए क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. यह वही क्षेत्र है, जिसने हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर बार-बार हमले देखे थे. तनाव बढ़ने के कारण कई ट्रेनें रुकी हुई थीं. ममता बनर्जी का मुस्लिम तुष्टिकरण का रीढ़विहीन ब्रांड बंगाल को खतरनाक रूप से बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रहा है’.

नए वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब तक एक दर्जन याचिकाएं दाखिल कर इस कानून को चुनौती दी जा चुकी है. वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया हैं.

ये भी पढ़ें:

‘देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत की आंधी…’, वक्फ संशोधन कानून पर ये क्या बोल गए मौलाना अरशद मदनी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *