विदर्भ ने महाराष्ट्र को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह

विदर्भ ने महाराष्ट्र को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह


Vidarbha vs Maharashtra 2nd Semi Final: विदर्भ की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की दूसरी फाइनलिस्ट बनी. टूर्नामेंट के दूसरे फाइनल में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया. अब विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला 18 जनवरी को वड़ौदरा के कोटांबी स्टेडियम में होगा. 

वहीं सेमीफाइनल मैच की बात करें तो विदर्भ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत जीत हासिल की. हालांकि महाराष्ट्र ने भी बल्लेबाजी में दम दिखाया, लेकिन जीत की लाइन पार नहीं कर सके. गौर करने वाली बात यह है कि विदर्भ और महाराष्ट्र ने 300-300 रनों का आंकड़ा पार किया. 

वड़ौदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी विदर्भ की टीम ने 50 ओवर में 380/5 रन बोर्ड पर लगाए.

ध्रुव ने 120 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए. इसके अलावा यश ने 101 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रन स्कोर किए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 224(208 गेंद) रनों की साझेदारी की. इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे कप्तान करुण नायर ने 44 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. बाकी फिर नंबर चार पर बैटिंग करते हुए जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए.

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में 311/7 रन बनाए और 69 रनों से मुकाबला गंवा दिया. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे अर्शिन कुलकर्णी ने 101 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 90 रन स्कोर किए. इसके अलावा अंकित बावने ने 50 और निखिल नाइक ने 49 रनों की पारी खेली. हालांकि यह पारियां महाराष्ट्र को जीत नहीं दिला सकी. 

इस दौरान विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए.  इसके अलावा पार्थ रेखाडे ने 1 विकेट अपने नाम किया.

 

ये भी पढ़ें…

VHT 2024-25: विदर्भ ने महाराष्ट्र को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह, कर्नाटक से होगा खिताबी मैच



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *