सबसे कमजोर Password की लिस्ट हुई जारी, अगर आप भी रखते हैं ये पासवर्ड तो तुरंत करें चेंज

सबसे कमजोर Password की लिस्ट हुई जारी, अगर आप भी रखते हैं ये पासवर्ड तो तुरंत करें चेंज


साइबर सिक्योरिटी को लेकर हुए एक हालिया स्टडी में सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट सामने आई है. KnownHost की इस स्टडी में पता चला है कि अभी भी करोड़ों की संख्या में लोग कमजोर और आसानी से अंदाजा लगाए जा सकने वाले पासवर्ड रख रहे हैं. इस वजह से डेटा चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. अगर आप भी आसान पासवर्ड यूज कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. हैकर्स के लिए इन पासवर्ड का पता लगाना चुटकियों का खेल है और आपको इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.

ये हैं सबसे आसान पासवर्ड

123456– डेटा चोरी की 5,02,03,085 घटनाओं में पाया जा चुका है.
123456789– डेटा चोरी की 2,05,08,946 घटनाओं में सामने आ चुका है.
1234– 44,53,720 डेटा ब्रीच में पाया जा चुका है.
12345678– इस पासवर्ड को 98 लाख से अधिक बार हैक किया जा चुका है.
12345– इस पासवर्ड को लगभग 50 लाख बार चुराया जा चुका है.
password– यह एक करोड़ से ज्यादा बार चोरी हो चुका है.
111111– लगभग 54 लाख बार चोरी हो चुका है.
admin– करीब 50 लाख बार चोरी हो चुका है.
123123– 43 लाख से अधिक बार हैक.
abc123– करीब 42 लाख बार हैक हो चुका है.

अगर आपका कोई भी पासवर्ड इस लिस्ट में शामिल है तो साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ तुरंत उसे बदलने की सलाह देते हैं. हैकर्स आसानी से इन पासवर्ड से पार पा सकते हैं, जिससे डेटा चोरी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

मजूबत पासवर्ड सेट करने के लिए ध्यान रखें ये बातें

आजकल साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के बीच मजबूत साइबर सुरक्षा कदम उठाने जरूरी हो गए हैं. इसलिए हमेशा मजबूत पासवर्ड सेट करें. इसके लिए 12-16 कैरेक्टर वाला पासवर्ड रखने की सलाह दी जाती है, जिसमें नंबर और स्पेशल कैरेक्टर होने चाहिए. इसके अलावा पासवर्ड में कभी भी पर्सनल जानकारी जैसे जन्मदिन और गाड़ी का नंबर आदि यूज न करें. सोशल मीडिया से डिटेल्स लेकर हैकर्स इन्हें हैक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत के लिए Meta की मेगा प्लानिंग, समुद्र के नीचे बिछाएगी केबल, सीधे अमेरिका से कनेक्ट होगा देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *