Weather Update 13 February: फरवरी का महीना लग चुका है और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री छूने लगा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में तापमान बढ़ने के कारण ठंड से राहत मिली है, लेकिन एक बार फिर उत्तर भारत में ठंड वापस आने वाली है. मौसम विभाग ने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में बारिश और सर्द हवाओं का अनुमान जताया है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में बारिश हो सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. उत्तर पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का घेरा बनता दिख रहा है, जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरा छाए रहने के भी अनुमान जताए हैं.
पश्चिमी हवाओं से बढ़ेगा तापमान
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर व आसपास के इलाके में अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. वहीं तेज पश्चिमी हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. हालांकि, दिल्ली में बारिश के आसार नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में मौसम में कुछ बदलाव देखा जा सकता है.
राजस्थान में हुई बारिश
मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश के अलर्ट जारी किए हैं. ठीक इसी प्रकार राजस्थान के एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि अन्य जगहों पर मौसम में शुष्कता रही. आईएमडी के मुताबिक, अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
इन राज्यों में बारिश के अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, असम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में 13 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा में भी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं. हिमालय क्षेत्र में मौसम की स्थिति खराब हो सकती है. यहां पर हल्की बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें- संविधान से कैसे गायब हुई सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर? संसद में सवाल पर छिड़ा बवाल, जानें पूरी कहानी