साई सुदर्शन ने निकोलस पूरन से छीनी ऑरेंज कैप, दिल्ली के खिलाफ भी चला बल्ला

साई सुदर्शन ने निकोलस पूरन से छीनी ऑरेंज कैप, दिल्ली के खिलाफ भी चला बल्ला


Sai Sudarshan Orange Cap Holder IPL 2025: IPL 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन सबसे आगे चल रहे थे. मगर अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन रनों के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran Runs in IPL 2025) शुरुआती मुकाबलों से टॉप पर बने हुए थे, लेकिन सुदर्शन की निरंतरता ने उन्हें ऑरेंज कैप का हकदार (IPL 2025 Orange Cap Holder) बना दिया है. सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 29 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है.

टॉप पर पहुंचे साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच से पूर्व LSG के निकोलस पूरन ने 7 मैचों में 357 रन बना लिए थे. दूसरी ओर साई सुदर्शन ने 6 मैचों में 329 रन बना लिए थे. ऐसे में 29 रन बनाते ही उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफलता पाई है. सुदर्शन IPL 2025 में गजब की फॉर्म में हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच से पूर्व खेली 6 पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक लगाए थे. इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रन रहा है, जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए थे.

साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 21 गेंद में 36 रन बनाए. अब मौजूदा सीजन में उन्होंने 7 पारियों में 365 रन बना लिए हैं. आईपीएल 2025 में उनका औसत 50 से भी अधिक है और वो गुजरात की बैटिंग की रीढ़ बने हुए हैं.

  1. साई सुदर्शन (GT) – 365 रन
  2. निकोलस पूरन (LSG) – 357 रन
  3. मिचेल मार्श (LSG) – 295 रन

गुजरात कर रही है धांसू प्रदर्शन

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस लगातार धांसू प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पूर्व उसने खेले 6 में से चार जीत दर्ज की हैं. गुजरात फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. गुजरात के लिए जोस बटलर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. खासतौर पर गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और साई किशोर बहुत प्रभावी साबित हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

जोंटी रोड्स, डिविलियर्स सब फेल, कौन है क्रिकेट का बेस्ट फील्डर? आशीष नेहरा ने इस भारतीय को रखा सबसे आगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *