सीजफायर समझौते पर सहमति के बाद इजरायल ने गाजा में की एयर स्ट्राइक, 73 फिलिस्तीनियों की गई जान

सीजफायर समझौते पर सहमति के बाद इजरायल ने गाजा में की एयर स्ट्राइक, 73 फिलिस्तीनियों की गई जान


Israel-Hamas War Ceasefire : हमास के सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, सीजफायर समझौते की घोषणा के बाद इजरायली वायुसेना ने गुरुवार (16 जनवरी) को गाजा पट्टी में एयर स्ट्राइक कर दी. इजरायल की एयर स्ट्राइक में गाजा पट्टी में कम से कम 73 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा, “गाजा पट्टी में युद्ध विराम समझौते की घोषणा के बाद इजरायल के कब्जे वाली सेना ने 73 फिलिस्तीनियों को मार डाला. इनमें से 20 बच्चे और 25 महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा 230 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.” उन्होंने कहा, “इजरायल के कब्जे वाली सेनाएं अभी भी गाजा पट्टी में बमबारी की नीति को अपना रही हैं.” हालांकि इजरायल ने हमास के एजेंसियों से मिले मारे गए लोगों की संख्या पर विवाद किया है.

कतर ने इजरायल और हमास के बीच की थी समझौते की घोषणा

उल्लेखनीय है कि कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने बुधवार (15 जनवरी) को इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम यानी सीजफायर समझौते का ऐलान किया था. जो कि रविवार (19 जनवरी) से लागू होने वाला था. इसके तहत इजरायल और हमास चरणबद्ध तरीके से बंधकों को रिहा करने वाले थे. हालाकं इसे फिलहाल इजरायल के कैबिनेट के पास अनुमति के लिए भेजी गई है.

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, इजरायल के हवाई हमलों के पीड़ितों में गाजा सिटी के शेख रदवान क्षेत्र के एक आवासीय ब्लॉक में रहने वाले 12 लोग भी शामिल हैं.

इजरायली सेना ने पहले कहा था कि गुरुवार (16 जनवरी) को दक्षिणी इजरायल में एक प्रोजेक्टाइल पाया गया था. हालांकि बाद में यह कहा गया कि यह गलत पहचान था.

सीजफायर लागू होने के पहले इजरायल ने किया हमला

इजरायल ने पहले भी युद्ध विराम समझौते के लागू होने से पहले इस तरह के हवाई हमलों को अंजाम दिया है. 2024 के नवंबर महीने में लेबनान में सीजफायर लागू होने के कुछ घंटे पहले ही इजरायल के वायुसेना ने बेरुत की राजधानी में बमबारी की थी.

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas ceasefire: युद्धविराम में अड़ंगा डाल रहा हमास! इजरायल का आरोप- समझौते के कुछ हिस्सों से मुकर रहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *