Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में एक अज्ञात हमलावर ने हमला किया. हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए. घटना ने पूरे फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की दो सर्जरी की गई हैं. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं.
मुंबई पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा किया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, मुंबई पुलिस के डीसीपी ने कहा, “अभिनेता सैफ अली खान और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथापाई हुई, जिसमें अभिनेता घायल हो गए. घटना की जांच की जा रही है.”
पड़ोसी का बयान
न्यूज चैनल क्राइम तक के मुताबिक, सैफ अली खान के पड़ोसी डोमिनिक, जो 1959 से इस घर में रह रहे हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी घटना का अंदेशा नहीं था. उन्होंने कहा, “खतरा उन लोगों को है जिनके पास पैसे हैं.” डोमिनिक ने यह भी बताया कि पुलिस ने उनसे कोई विशेष मदद नहीं मांगी है, बल्कि वे केवल घटनास्थल का निरीक्षण करने आए थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, घटना तब हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया. उसने नौकरानी से बहस शुरू कर दी. जब अभिनेता ने मामले को संभालने की कोशिश की, तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
सैफ अली खान की चोटें और मेडिकल स्थिति
लीलावती अस्पताल ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है. उनकी गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर का गहरा कट और बाएं हाथ पर चोटें आई हैं. डॉक्टरों को संदेह है कि कोई नुकीली वस्तु उनकी रीढ़ की हड्डी तक पहुंच गई हो सकती है. सैफ को रात 2:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सैफ की टीम की प्रतिक्रिया
सैफ अली खान की टीम ने बताया कि उनकी पीठ पर गंभीर चोटें हैं और कुछ लोगों को आशंका है कि रीढ़ की हड्डी को नुकसान हुआ हो सकता है. उनकी मेडिकल स्थिति को लेकर अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है.