‘हम कल वापस आ जाएंगे…’, राजा रघुवंशी के आखिरी शब्द, हत्या से पहले कहां गई थी सोनम? हो गया खुल

‘हम कल वापस आ जाएंगे…’, राजा रघुवंशी के आखिरी शब्द, हत्या से पहले कहां गई थी सोनम? हो गया खुल


Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या मामले में हर घंटे कुछ न कुछ नया खुलासा हो रहा है. पुलिस इस मामले की छानबीन करते हुए उन सभी ठिकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जहां-जहां सोनम और राजा  रुके थे. इस सब के बीच अभी भी कई सवाल जस के तस बने हुए हैं.

हत्या से पहले राजा रघुवंशी के आखिरी शब्द 

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 22 मई को दोपहर करीब 12:45 बजे एक किराए की स्कूटी से होटल मनहा के गेट पर रुके. उनके पास सामान ज्यादा था, लेकिन होटल में कोई कमरा खाली नहीं था. राजा को जब पता चला कि रूम खाली नहीं हैं तो उसने होटल के कर्मचारी से कहा, “आप हमारा सामान रख लो. हम कल वापस आ जाएंगे.”

सोनम रघुवंशी काफी परेशान थी- होटर कर्मचारी

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक होटल के कर्मचारी ने बताया कि जब वह राजा से बात कर रहा था तो उस समय सोनम गुस्से में थी. होटल कर्मचारी ने कहा, “सोनम के चेहरे पर थकान नहीं, बल्कि बेचैनी दिख रही थी जैसे वो कुछ ही सोच नहीं हों. वह बार-बार इधर-उधर देख रही थी. वे अपने सामान रखकर वहां से चले गए, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी वापस नहीं आये.” इसके बाद होटल के स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

शादी के तुरंत बाद रची गई थी हत्या की साजिश

मेघलाय पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी की शादी के तुरंत बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार हो चुका था और यह प्लान किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर बनाया था.

प्लान के तहत तीन आरोपियों ने राजा को पकड़ा और विक्की नाम के एक आरोपी ने इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राजा को मौत के घाट उतारने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में यह सबकुछ कैद हो गया. इसके बाद सोनम इंदौर पहुंची, जहां उसने राज कुशवाहा से संपर्क किया.

ये भी पढे़ं : अगर भारत में फिर हुआ आतंकी हमला तो क्या करेगा भारत? जयशंकर ने यूरोप से दिया जवाब, सुनकर पाकिस्तान के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *