नेपाल की रॉयल फैमिली के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र बी. बी. शाह ने हाल ही में हुई हिंसा पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुखद और पीड़ादायक है. इस घटना में जिन लोगों की जान गई, उनके परिवारों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना प्रकट की.
ज्ञानेन्द्र शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस निंदनीय घटना के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. अपने संदेश में उन्होंने जीन जी (प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए व्यक्ति) के साहस और योगदान को भी याद किया. उन्होंने कहा कि जीन जी ने अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस हिम्मत से आवाज उठाई, वह सराहनीय है और देश को उनके प्रयासों के लिए हमेशा सम्मान देना चाहिए.
पूर्व राजा ने युवाओं को दिया ये संदेश
पूर्व राजा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “हे वीर, आगे बढ़. पीछे हटने की बात मत कर. अगर मां (जननी) को पाना चाहते हो तो नेपाल को खोजना होगा.” उनका ये यह संदेश नेपाल में मौजूदा हालात और जनता के बीच बढ़ते असंतोष को देखते हुए एक बड़ा बयान माना जा रहा है. नेपाल में हुई हिंसा की जड़ भ्रष्टाचार और बिगड़ती अर्थव्यवस्था है.
नेपाल में लोगों का क्यों फूटा गुस्सा?
नेपाल में हालात तब और तनावपूर्ण हो गए जब सरकार ने फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी लगा दी. इस फैसले से गुस्साए युवाओं ने 8 सितंबर से Gen-Z रिवोल्यूशन के नाम पर आंदोलन की शुरुआत की. धीरे-धीरे यह विरोध इतना तेज हो गया कि स्थिति सरकार के काबू से बाहर होती चली गई. अंत में प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा को इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा.
सुशीला कार्की के नाम पर बनी सहमति
नेपाल की राजनीति में नई सरकार को लेकर हलचल तेज हो गई है. सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बन गई है और इसकी जानकारी संसद के स्पीकर को दे दी गई है. इससे पहले राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राजनीतिक सहमति बनाने के लिए पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ से बात की. इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का, महासचिव गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा से भी उन्होंने फोन पर बात की.
ये भी पढ़ें-
US Firing: अमेरिका में 9/11 की 24वीं बरसी पर नेवल अकेडमी में अंधाधुंध फायरिंग, कई घायल