केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (26 मई, 2025) को महाराष्ट्र के नांदेड़ में पूर्व सीएम वसंतराव नाइक की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर सवाल उठाने पर उद्धव गुट की शिवसेना पर जमकर निशाना साधा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्दोष नागरिकों पर अगर कोई हमला करता है तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा था कि पकिस्तानी आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मारेंगे. पाकिस्तानी आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया. हमारी बेटियों के माथे का सिंदूर सस्ता नहीं है, जो भी नुकसान पहुंचाएगा उसे खून से जवाब देना होगा.
‘अगर आज बाला साहब होते तो मोदी जी को गले लगा लेते’
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे, लेकिन न जाने ये उद्धव ठाकरे की पार्टी को क्या हो गया है, अगर आज बाला साहब होते तो ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को गले लगा लेते. गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ये भूल गया है कि अब यहां 11 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है.
अमित शाह ने कहा कि उन्होंने उरी पर हमला किया तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया. उन्होंने पुलवामा पर हमला किया, हमने एयर स्ट्राइक से जवाब दिया. फिर उन्होंने पहलगाम में हमला किया तो हमने ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया और उनके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया.
उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि कोई भी भारतीय सेना और हमारे लोगों को परेशान न करे, अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमारी धरती को छू तक नहीं पाई जबकि उनके एयर डिफेंस को हमारी सेना ने खत्म कर दिया. पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि अगर कोई हम पर हमला करता है तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
‘जो सिंदूर मिटाएगा उसका खुद का मिटना तय’, दाहोद से पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी